Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ankit Tiwari की बेटी को फाइव स्टार होटल में भूखे पेट पड़ा सोना, बयां किया अपना दर्द, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 04:41 PM (IST)

    अंकित तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह दिल्ली के होटल रॉयल पार्क में 21 अप्रैल को उनके साथ हुई बदतमीजी के बारे में शिकायत कर रहे हैंl अंकित तिवारी एक गायक हैl वह कई फिल्मों में गाना गा चुके हैl

    Hero Image
    गायक अंकित तिवारी के गाने काफी लोकप्रिय हुए हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायक अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने दिल्ली के एक बड़े होटल में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की हैl वीडियो में कई अन्य मेहमानों को देखा जा सकता है जो कि उन्हें खाना-पानी नहीं दिए जाने की शिकायत कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी को भूखे सोना पड़ा

    अंकित तिवारी ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को इसके चलते भूखे सोना पड़ा और होटल ने खाना-पानी देने से इनकार कर दियाl वहीं उन्हें बाहर से भी खाना-पानी लाने की भी अनुमति नहीं थीl अंकित तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है, 'होटल रॉयल प्लाजा न्यू दिल्ली में मेरे परिवार के साथ बंधक बना लिया गया हूं, ऐसी भावना हैl बहुत ही घटिया अनुभव हैl 5 स्टार होटल में ना पानी है, खाना ऑर्डर किया 4 घंटे हो चुके हैं, बाहर का खाना अलाउड नहीं है तो कोई दूसरा विकल्प नहीं है, कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा हैl' कई दूसरे मेहमान भी इसी प्रकार की शिकायत कर रहे हैंl

    अंकित तिवारी ने आशिकी 2, पीके और सिंघम रिटर्न जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं

    अंकित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'छोटे बच्चे भी पानी और फूड के लिए रो रहे हैंl गवर्नमेंट्स इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंl इसके अलावा उन्होंने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं को भी ट्वीट किया हैl अंकित तिवारी ने आशिकी 2, पीके और सिंघम रिटर्न जैसी फिल्मों में गाने गाए हैंl

    अंकित तिवारी पर एक्स गर्लफ्रेंड ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था

    अंकित तिवारी पर मई 2014 में उनकी तब की गर्लफ्रेंड ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया थाl 2017 में मुंबई सेशन कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया थाl इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि आरोप लगाने वाली महिला ने कोई भी सबूत पेश नहीं किया। उनका हालिया गाना बधाई 2 फिल्म में बंटी टॉट है।