Pawan Singh के गलत तरीके से टच करने पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का किया एलान
Pawan Singh-Anjali Raghav अपने हरियाणवी संगीत वीडियो के लिए मशहूर एक्ट्रेस अंजलि राघव ने आखिरकार उस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लखनऊ में अपने नए गाने सैंया सेवा करे के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में उनकी कमर को गलत तरीके से छू रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपूरी स्टार पवन सिंह इस वक्त काफी ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि लखनऊ के एक इवेंट के दौरान उन्होंने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पवन सिंह की आलोचना तो की ही साथ ही कुछ लोगों ने अंजलि राघव पर भी निशाना साधा क्योंकि वो भी स्टेज पर हंस रही थी। लोगों ने उन पर सवाल उठाया कि जब पवन सिंह उन्हें गलत तरीके से छू रहे थे तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया।
अंजलि राघव ने घटना पर तोड़ी चुप्पी
अब इस पर अंजलि ने एक वीडियो बनाकर इस पूरी घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने उनके इस व्यवहार की निंदा की और घोषणा की कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। शनिवार को अंजलि ने पवन की इस हरकत की निंदा करते हुए वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने बताया कि वह दो दिनों से बेहद परेशान हैं और उन्हें लगातार मैसेज मिल रहे हैं जिसमें कुछ लोग पूछ रहे हैं कि लखनऊ की घटना के दौरान उन्होंने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया।
Actress Anjali Raghav has finally spoken on this issue.
She said that she never permitted Pawan Singh to touch her & it was wrong. https://t.co/ZzMkMiImo1 pic.twitter.com/mPSrSzqatK
— Tarun Gautam (@TARUNspeakss) August 30, 2025
यह भी पढ़ें- भोजपुरी के इस फेमस एक्टर ने डेढ़ करोड़ की ठगी की, हत्या की धमकी के भी आरोप; यूपी में FIR के आदेश
क्या हुआ था स्टेज पर
अंजलि ने वीडियो में कहा, 'कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं। कुछ मीम्स पर लिख रहे हैं कि ये तो परेशान थी, मजे ले रही थी। क्या पब्लिक में कोई मुझे टच करके जाएगा, उसमें मुझे खुशी होगी? मुझे मजे आएंगे? अंजलि ने बताया कि मंच पर दर्शकों को संबोधित करते हुए, पवन ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ अटका हुआ है। शुरुआत में उन्हें लगा कि शायद उनकी नई साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा होगा, जिस पर उन्होंने यह सोचकर हंस दिया। इवेंट के बाद उन्होंने टीम के एक सदस्य से पूछा कि क्या वाकई कुछ अटका हुआ है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं था। इस बात से वह बहुत परेशान हो गईं, गुस्से में आ गईं और उनकी आँखों में आंसू आ गए, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या रिएक्शन दें'।
इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से???
ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्यों??क्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025
उन्होंने आगे बताया कि, 'अगले दिन घर पहुंचकर उन्हें एहसास हुआ कि मामला बिगड़ गया है। उसे बताया गया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है और वह कहानी को तोड़-मरोड़ सकती है, इसलिए उसने कोई पोस्ट करने से परहेज किया, इस उम्मीद में कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन मामला बढ़ता ही गया। अंजलि ने कहा कि हरियाणा में ऐसा होता तो पब्लिक उनका साथ देती लेकिन यहां तो खुद पवन सिंह की टीम ने भी घटना के बाद उनका हालचाल नहीं पूछा।
एक्ट्रेस ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
आखिरी में अंजलि ने कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी और हरियाणा में अपने परिवार के साथ खुश रहना पसंद करेंगी और एक कलाकार के रूप में नई चीजें करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती, किसी भी लड़की को बिना उसकी परमिशन के टच करना। पहली बात ही बहुत गलत है और इस तरीके से टच करना हद से ज्यादा गलत है। अगर यही चीज हरियाणा में होती, तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती, यहां की पब्लिक अपने आप जवाब दे देती।
उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि अब वह कोई भी भोजपुरी प्रोजेक्ट नहीं करेंगी। हालांकि शुरुआत में वह एक एक्ट्रेस के रूप में नए मौके तलाशना चाहती थीं, लेकिन अब वह हरियाणा में रहकर ही खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।