Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कच्चा बादाम' गर्ल Anjali Arora ने फैंस के 'दिलों पर चलाई छुरियां', बनी Youtube पर नंबर 1

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    Anjali Arora Viral Video कच्चा बादाम गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अंजलि अरोड़ा एक बार अपने गाने दिल पर चलाई छुरियां को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी हैं। तीन दिन पहले सोनू निगम के इस गाने के रीमिक्स को टी-सीरीज ने रिलीज किया था जिसने इस वक्त Youtube पर कब्जा किया हुआ है।

    Hero Image
    अंजलि अरोड़ा का गाना 'दिल पे चलाई छुरियां बना नंबर 1/ फोटो- instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। वह 'कच्चा बादाम' गाने पर वीडियो बनाकर चर्चा में आई थी। उसके बाद उनके MMS लीक होने की खबर ने तो इंटरनेट पर तहलका ही मचाकर रख दिया था। इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनका जब भी कोई वीडियो आता है, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर छाई रहने वाली अंजलि अरोड़ा ने एक बार फिर से अपनी कातिलाना अदाओं से न सिर्फ फैंस के दिलों पर छुरियां चलाई हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी मचा दी हैं। तीन दिन में ही उनके गाने ने Youtube पर कब्जा कर लिया है। 

    अंजलि अरोड़ा की अदाओं पर फिसला फैंस का दिल

    टी-सीरीज ने तीन दिन पहले यानी कि 14 जुलाई को अपने YOUTUBE पर 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना रिलीज किया था, जिसे राजू कलाकार ने अपनी आवाज में गाया था। हालांकि, ये गाना एक रीमिक्स है, क्योंकि इसका ओरिजिनल वर्जन सोनू निगम ने फिल्म 'बेवफा सनम' के लिए गाया था। फिल्म में ये गाना नहीं था, एल्बम में इसे शामिल किया गया था। अब कई सालों के बाद इसका रीमिक्स वर्जन भी कमाल कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें- हॉटनेस में सबसे आगे निकलीं Anjali Arora, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी पोस्ट, देख फटी रह गईं यूजर्स की आंखें

    Photo Credit- Youtube

    राजू कलाकार के अलावा इस गाने में राजन-ऋषभ और दीपक जैसे इन्फ्लुएंसर नजर आ रहे हैं, लेकिन ऑडियंस की निगाहें तो अंजलि अरोड़ा की अदाओं से हट ही नहीं रही हैं। 'दिल पर चलाई छुरियां' गाने को तीन दिन में 10 मिलियन से ज्यादा Youtube पर व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। 

    इंस्टाग्राम पर बन रही हैं लाखों रील्स

    ये गाना लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ चुका है कि हर कोई इंस्टाग्राम पर ढूंढकर इस गाने पर रील बना रहा है। अंजलि अरोड़ा की अदाओं पर एक यूजर ने लिखा, "आप फायर हो"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सैड सॉन्ग पर ऐसे गजब की डांस क्रिएटिविटी कैसे की आप सबने"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आपके डांस मूव्स बहुत ही अच्छे हैं"। 

    Photo Credit- Youtube

    दरअसल ये गाना एक अपने प्यार से धोखा पाने के बाद फीलिंग को एक्सप्रेस करने पर बनाया गया था, लेकिन पत्थर के इंस्ट्रूमेंट और म्यूजिक से जिस तरह से राजू कलाकार ने सेड सांग को डांसिंग वाला गाना बनाया, उसकी तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं। 

    कौन हैं राजू कलाकार?  

    कभी गुमनाम जिंदगी जीने वाले राजू कलाकार (Who Is Raju Kalakar)का असली नाम राजू भट्ट है, जो राजस्थान के रहने वाले हैं। राजू की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब उनकी नाराज बीवी मायके चली गई और वह उसे लेने के लिए उसके घर सूरत गए। हालांकि, उनकी पत्नी ने आने से मना कर दिया। 

    Photo Credit- Instagram

    टूटा सा दिल लेकर चले राजू कलाकार ऐसे ही एक दिन दोस्त के साथ बैठे थे और उन्होंने 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज में दोस्त को गाना इतना पसंद आया कि उसने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते वह वायरल हो गया। इस गाने के लिए हाल ही में सोनू निगम भी राजू कलाकार का हौंसला बढ़ाते दिखाई दिए थे। उन्होंने उनके साथ अपना ओरिजिनल वर्जन गाया था। 

    यह भी पढ़ें- जल्द शादी करने वाली हैं कच्चा बादाम फेम Anjali Arora? ब्वॉयफ्रेंड बोले मुझे भी डेट बता देना

    comedy show banner
    comedy show banner