Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपको ऐसा नहीं करना था...', Ranbir Kapoor के साथ इंटीमेट सीन पर Tripti Dimri के पैरेंट्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 01:02 PM (IST)

    Animal Movie एनिमल में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सींस इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में तृप्ति ने खुलासा किया है कि रणबीर के साथ इंटीमेट सींस पर उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म में उनके सीन देख पैरेंट्स हैरान रह गए थे और उससे उबरने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा।

    Hero Image
    तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स ने रणबीर संग इंटीमेट सीन पर दिया ऐसा रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tripti Dimri Parents Reaction On Intimate Scene: तृप्ति डिमरी का गैंगस्टर फिल्म 'एनिमल' में कुछ ही मिनटों का सीन था, लेकिन इसमें भी अभिनेत्री ने सभी का ध्यान खींच लिया। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ उनके इंटीमेट सींस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। अब तृप्ति ने बताया है कि इंटीमेट सीन पर उनके माता-पिता का कैसा रिएक्शन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के लिए 'एनिमल' टर्निंग पॉइंट लेकर आया। सेकेंड लीड के बावजूद तृप्ति ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से ज्यादा वाहवाही बटोरी। रणबीर कपूर के साथ उनके इंटीमेट सीन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। यहां तक कि उनके माता-पिता भी हैरान रह गए।

    यह भी पढ़ें- Animal: रणबीर कपूर का जूता चाटने वाले सीन पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं ऐसा कभी भी नहीं करूंगी'

    इंटीमेट सीन पर आया तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स का रिएक्शन

    बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया है कि रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देखकर उनके माता-पिता हैरान रह गए थे। तृप्ति ने कहा- 

    मेरे माता-पिता थोड़े शॉक रह गए थे। उन्होंने कहा, 'हमने फिल्मों में कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने यह कर दिखाया।' उन्हें उस सीन से उबरने में थोड़ा समय लगा। वह मेरे साथ बहुत स्वीट थे। उन्होंने कहा, 'आपको यह नहीं करना चाहिए था, पर कोई बात नहीं। हम माता-पिता के रूप में बिल्कुल ऐसा महसूस करते हैं।'

    तृप्ति डिमरी की फिल्में

    29 साल की तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लैला मजनू' से किया था। वह 'बुलबुल' और 'कला' में भी अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन तीनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया। 'एनिमल' से पहली बार तृप्ति को सिल्वर स्क्रीन पर मौका मिला, जिसमें वह छा गईं। खबरें हैं कि वह अनिल रविपुडी की आगामी फिल्म में 'मास महाराजा' के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह रवि तेजा के साथ नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर के साथ इंटिमेट सीन देने वालीं Tripti Dimri अब इस एक्टर संग आएंगी नजर, टॉलीवुड में करेंगी रोमांस