Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Park: संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसे सेलेक्ट किया था 'सतरंगा' गाना, अब 'एनिमल पार्क का' भी होगा हिस्सा

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को बहुत से लोगों ने पसंद किया था। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे। अब फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एनिमल पार्क में इसके पहले पार्ट के गाने सतरंगा को भी शामिल किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    एनिमल पार्क में भी होगा सतरंगा सॉन्ग (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भले ही इन दिनों अभिनेता रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में व्यस्त हैं लेकिन उनकी पिछले साल सुपरहिट रही फिल्म एनिमल के दूसरे भाग एनिमल पार्क पर भी काम जारी है। इस फिल्म का गाना 'सतरंगा है ये इश्क रे' का विस्तारित वर्जन अब एनिमल पार्क का भी हिस्सा होगा। दैनिक जागरण से बातचीत में इसके संगीतकार श्रेयस पुराणिक बताते हैं, ‘एनिमल पार्क के लिए सतरंगा... गाना तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मूल गाने का विस्तारित संस्करण होगा। दरअसल, एनिमल में इस गाने को उतनी जगह नहीं मिल पाई थी, क्योंकि कहानी पिता-पुत्र की थी। इस बार यह गाना एक नए अंदाज में दिखेगा, क्योंकि प्यार के लिए इस फिल्म में जगह है। इस गाने के लिए मुझे कई अवार्ड्स मिले हैं, ऐसे में मुझ पर एक दबाव भी है।

    यह भी पढ़ें: 'एनिमल' के बाद फिर साथ आए Ranbir Kapoor-Rashmika Mandana, 'रणविजय' का अतरंगी अंदाज देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैंस

    इस गाने से जुड़ी यादें ताजा करते हुए श्रेयस कहते हैं, ‘जब यह फिल्म बन रही थी, तो उस दौरान दिवाली पार्टी पर इस गाने के गीतकार सिद्धार्थ सिंह के घर वांगा सर (फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा) आए हुए थे। मैं भी वहीं था। इसी दौरान मैं और सिद्धार्थ बालकनी में सतरंगा... गाना गा रहे थे। वह गाना बस बनाकर रख लिया था। वांगा सर बालकनी में आए और इस गाने को चार-पांच बार सुना, फिर उन्होंने गाने को फिल्म के लिए चुन लिया'।

    एनिमल पार्क को लेकर आया था अपडेट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'एनिमल पार्क' में रणबीर कपूर डबल रोल में दिखाई दे सकते हैं। वहीं, सेकंड पार्ट में गीतांजली (रश्मिका मंदाना) के किरदार में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने यह बताया कि इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग 2026 में शुरू हो सकती है। इसके दूसरे पार्ट में पहले से भी ज्यादा वाइल्ड और डार्क कंटेंट देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने नीतू कपूर के सामने रीक्रिएट किया 'एनिमल' का इंटीमेट सीन, सुनील ग्रोवर संग फरमाया इश्क