Animal Poster: रणबीर कपूर के 'एनिमल' के पोस्टर ने मचाया 'गदर', टीजर की एक्साइटमेंट के बीच फैन ने खाई ये कसम
Animal Poster रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार के बाद एनिमल को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने बताया कि एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर आएगा। हालांकि उससे पहले ही लोगों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Animal Poster Reaction: रणबीर कपूर के लिए साल 2022 और 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही। उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' और 'तू झूठी, मैं मक्कार' के साथ बैक टू बैक दो सुपरहिट फिल्में दी। समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर गयी और फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला।
लव रंजन की 'तू झूठी, मैं मक्कार' में चॉकलेटी ब्वॉय का किरदार निभाने के बाद अब रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में इंटेंस लुक में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर डेट की घोषणा करने के साथ ही मेकर्स ने रणबीर का नया पोस्टर शेयर किया, जिसको देख सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया।
रणबीर कपूर के पोस्टर ने मचाया 'गदर'
रणबीर कपूर 'एनिमल' के नए पोस्टर में सूट पहने, आंखों पर गॉगल्स लगाए और स्मोकिंग करते हुए लम्बे बालों के साथ एकदम विलेन लुक में नजर आ रहे हैं। रणबीर को हमेशा से ही फैंस ने एक चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज में देखा है, ऐसे में 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में इस लुक में 'सांवरिया' को देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Animal Teaser: 'एनिमल' बनकर आए रणबीर कपूर, पति के नए लुक पर आलिया भट्ट का रिएक्शन वायरल
एक यूजर ने लिखा, "इस पोस्टर को देखने के बाद अब फिल्म को लेकर कोई संदेह नहीं है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "पूरा डॉन लग रहा है, आपको डॉन 3 में रणबीर को ही लेना चाहिए था"।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर खाई ये कसम
रणबीर कपूर के इस नए पोस्टर को देखने के बाद फैंस अपना प्यार लुटाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक अन्य यूजर ने तो ये कसम तक ले ली कि अगर ये फिल्म नहीं चली, तो वह सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखना छोड़ देगा। फैन ने लिखा, "मैं इस फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हूं, अगर ये मूवी नहीं चली, तो मैं सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखना बंद कर दूंगा"।
अन्य फैन ने इस फिल्म को रणबीर कपूर के लिए करियर चेंजिग फिल्म बताया। आपको बता दें कि एनिमल में रणबीर कपूर के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।