Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal की शूटिंग के दौरान Bobby Deol ने एक बार भी नहीं देखा अपना शॉट, टीजर में अपना लुक देख हो गए थे शॉक्ड

    By Deepesh pandeyEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 06:21 AM (IST)

    कलाकार अक्सर शूटिंग के बाद अपने सीन को सेट पर रखे मानिटर में देखते हैं कि सीन कैसा गया है उसमें क्या कमियां या कहां सुधार की गुंजाइश है। अपने अभिनय सफर की दूसरी पारी का आनंद ले रहे अभिनेता बाबी देओल ने फिल्म एनिमल की शूटिंग के दौरान मॉनिटर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे बहुत खुश हूं।’

    Hero Image
    टीजर में अपना लुक देख हो गए थे शॉक हो गए थे बॉबी। (सोशल मीडिया)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुबंई। कलाकार अक्सर शूटिंग के बाद अपने सीन को सेट पर रखे मानिटर में देखते हैं कि सीन कैसा गया है, उसमें क्या कमियां या कहां सुधार की गुंजाइश है। अपने अभिनय सफर की दूसरी पारी का आनंद ले रहे अभिनेता बाबी देओल ने फिल्म एनिमल की शूटिंग के दौरान जान बूझकर मॉनिटर नहीं देखा। इसका कारण था फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पर उनका भरोसा। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल में बॉबी खलनायक की भूमिका में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिसंबर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया। जिसमें बाबी ने एक ही सीन में खूब चर्चा बटोरी। ऐसे में बाबी कहते हैं, ‘मैंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का काम हमेशा पसंद किया है। वह इकलौते निर्देशक हैं, जिन्हें एक ही फिल्म को दो बार बनाया (तेलुगु में अर्जुन रेड्डी और हिंदी में कबीर सिंह) और दोनों बार सफल रहे।

    (Animal Movie में रणबीर कपूर का लुक)

    जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मैं अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहता था, अपनी छवि को तोड़ना चाहता था।  तो मैंने भगवान को धन्यवाद किया। फिल्म करते समय मैंने यह सुनिश्चित किया था कि मैं मानिटर न देखूं। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद मैंने अपना शॉट पहली बार देखा तब मैं चौंक गया कि क्या यह मैं ही हूं। मुझे दर्शकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे बहुत खुश हूं।’

    यह भी पढ़ेंः Aspirants 2: नए सीजन में होगी नई कहानी, 'एस्पिरेंट्स 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान