Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना सिक्योरिटी के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Bobby Deol, Animal एक्टर संग सेल्फी के लिए फैंस में मची होड़

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 03:58 PM (IST)

    Bobby Deol Latest Video एनिमल फिल्म के फैंस के फेवरेट बनने वाले एक्टर बॉबी देओल अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय बॉबी देओल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वीडियो में बॉबी देओल फैंस की भारी भीड़ में घिरे हुए नजर आ रहे हैं और फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।

    Hero Image
    एयरपोर्ट फैंस से घिरे दिखे बॉबी देओल (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol Airport Video: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें बॉबी देओल का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में अपने शानदार अभिनय से बॉबी देओल ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बॉबी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। खास बात ये है कि बॉबी देओल इस दौरान बिना सिक्योरिटी गार्ड्स के दिखाई दे रहे हैं और फैंस की भारी भीड़ उन्हें घेरे हुए नजर आ रही है।

    एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉबी देओल

    बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' में अपनी दामदार एक्टिंग की छाप छोड़ते हुए हर किसी को प्रभावित किया है। फिल्म में बेशक बॉबी का रोल सीमित समय तक रहा, लेकिन जितनी भी देर तक वह स्क्रीन पर दिखे, फैंस ने उसका जमकर लुत्फ उठाया है। मौजूदा समय में बॉबी देओल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सेलेब्स फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल अपने पर्सनल सुरक्षाकर्मियों के बिना एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। बॉबी को इस तरह से देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ में आ गए।

    फैंस की भारी भीड़ इस वीडियो में बॉबी देओल को घेरे हुए नजर आ रही है, जिसकी वजह से एक्टर बड़ी मुश्किल से उनसे बचते और सेल्फी क्लिक कराते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि वीडियो में एक पल के लिए भी बॉबी ने अपना आपा नहीं खोया और बड़ी शांति तरीके से वह अपने चाहने वालों के साथ पेश आए हैं।

    शाह रुख खान के बेटे की वेब सीरीज में दिखेंगे बॉबी

    'एनिमल' की अपार सफलता के बाद हर कोई बॉबी देओल को फिल्मी दुनिया में देखना चाहते हैं। आने वाले समय में बॉबी 'डंकी' फिल्म कलाकार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' में दिखाई देंगे। इस बात का खुलासा बॉबी देओल ने कॉफी विद करण सीजन 8 के दौरान किया है।

    ये भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: शाह रुख खान के शुरुआती संघर्ष को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज? खुलेंगे कुछ और राज