Bobby Deol Son: बॉबी देओल के बेटे की लेटेस्ट फोटोज ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, यूजर्स ने दे दिया ये टैग
Bobby Deol Son बॉबी देओल इस वक्त सोशल मीडिया पर पसंदीदा सितारे बने हुए हैं। वह जब भी कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो फैंस उस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहते। हाल ही में अब बॉबी देओल की उनके बेटे आर्यमन संग एक फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। आर्यमन को देख फैंस ने उन्हें ये टैग दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol With Son: बीते साल कई स्टार किड्स ने बतौर एक्टर्स अपने करियर की शुरुआत की। सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने ओटीटी पर फिल्म 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
इस लिस्ट में एक नाम सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल का भी है, जिसने राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इन सबके बीच फैंस को अगर किसी के स्क्रीन पर आने का बेसब्री से इंतजार है, तो वह हैं बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल।
एनिमल एक्टर बॉबी देओल के लाडले को इंडस्ट्री में अभी बतौर एक्टर करियर शुरू करने में तो अभी समय है, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर उनकी ऐसी फोटोज वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस निश्चित तौर पर क्रेजी हो गए हैं और उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
बॉबी देओल संग नजर आए आर्यमन देओल
बॉबी देओल के लाडले बेटे आर्यमन खुद को सोशल मीडिया से काफी दूर रखते हैं। हालांकि, वक्त-वक्त पर फैंस के पसंदीदा एक्टर अपने परिवार संग फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol)ने बेटे संग इंस्टाग्राम पर बेटे आर्यमन के साथ फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़ें: Bobby Deol के 'जमाल कूडू' सॉन्ग पर थिरके Salman Khan, बिग बॉस 17 के मंच सिर पर गिलास रखकर नाचे भाईजान
इस फोटो में आर्यमन और बॉबी देओल दोनों ही सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में बॉबी देओल जहां ब्लू सूट में और शर्ट में इंटेंस लुक देते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनके बेटे भी काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस बॉबी देओल को आर्यमन का भाई बता रहे हैं।
लोगों ने बॉबी देओल के लाडले को दिया ये टैग
इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एनिमल एक्टर के बेटे की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "देओल परिवार के सभी लोग इतने हैंडसम कैसे हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये पक्का अपकमिंग सुपरस्टार है"। अन्य यूजर ने लिखा, "बॉबी सर ये आपका बेटा नहीं, भाई लग रहा है"।
एक यूजर ने लिखा, "आपका बेटा बॉलीवुड का यंग लॉर्ड बॉबी है"। आपको बता दें कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में जब बॉबी देओल से ये पूछा गया था कि उनके बेटे बॉलीवुड में कदम कब रख रहे हैं, तो एक्टर ने कहा था कि वह अपने बेटे को हमेशा ये सलाह देते हैं कि वह अभिनय में कदम रखने से पहले हिंदी सीखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।