Gadar 2 Teaser: 'दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा', 'गदर 2' के धमाकेदार टीजर को 24 घंटे में मिले इतने व्यूज
Gadar 2 Teaser विभाजन की थीम पर बनी फिल्म गदर में तारा सिंह और सकीना की अद्भुत प्रेम कहानी दिखाई गई थी। 22 साल बाद उसी कहानी के अगले पार्ट को दिखाने के लिए मेकर्स तैयार हैं। हाल ही में गदर 2 का टीजर जारी किया गया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Teaser: इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक बार फिर तारा सिंह (Sunny Deol) और सकीना (Ameesha Patel) की प्रेम कथा लोगों को देखने को मिलेगी। 22 साल बाद एक बार फिर अनिल शर्मा 'गदर' की कहानी को लेकर लोगों के सामने हाजिर हैं।
फिल्म का पहला पार्ट हाल ही में नौ जून को रिलीज किया गया, जिसके बाद दूसरा पार्ट अगस्त में रिलीज होगा। 'गदर' की रिलीज के बाद मेकर्स ने 'गदर 2' टीजर रिलीज किया गया। यह टीजर लोगों को इतना पसंद आया कि 24 घंटे में ही कई मिलियन व्यूज इस पर आ गए।
लोगों को पसंद आया 'गदर 2' का टीजर
2001 में तारा सिंह और सकीना के रूप में सनी देओल और अमीषा पटेल ने जो जादू सिल्वर स्क्रीन पर चलाया था, उसे भुलाया नहीं जा सकता। यही वजह है कि फिल्म को री-रिलीज करने के बाद अब भी भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। उधर, 'गदर 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को देखने का उत्साह बढ़ गया है।
निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्विटर पर 'गदर 2' के टीजर पर आए व्यूज को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर जी प्लेटफॉर्म पर 'गदर 2' के टीजर को 22 मिलियन लोगों ने देख डाला। उन्होंने हैंड फोल्ड वाली इमोजी के साथ लोगों का धन्यवाद किया।
'गदर 2' में दिखेंगे ये नए चेहरे
'गदर 2' पूरे 22 साल बाद रिलीज हो रही है। ऐसे में जाहिर है कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। इस बार फिल्म में अमरीश पुरी, ओम पुरी, विवेक चौक और मिथलेश चतुर्वेदी का अभिनय दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, फिल्म में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे, जिनमें उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर का नाम शामिल है।
View this post on Instagram
उत्कर्ष, सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल प्ले करेंगे। जबकि, सिमरत कौर, सनी और अमीषा की बहू के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा मनीष वधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा जैसे कुछ एक्टर्स के होने की भी चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।