Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रेस 3' में अनिल कपूर निभाएंगे ऐसा रोल, सलमान ख़ान भी कहेंगे बाप रे बाप!

    पहले यह किरदार अमिताभ बच्चन को आॅफर किया गया था। अमिताभ ने दिलचस्पी भी दिखाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस आॅफर से इनकार कर दिया तो अनिल को यह रोल आॅफर हुआ।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sat, 09 Dec 2017 01:46 PM (IST)
    'रेस 3' में अनिल कपूर निभाएंगे ऐसा रोल, सलमान ख़ान भी कहेंगे बाप रे बाप!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान ने रेमो डिसूजा की फिल्म रेस 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अब नया नाम अनिल कपूर का भी जुड़ चुका है। अनिल कपूर ही एकमात्र कलाकार हैं, जो रेस की पहली सीरीज से लेकर रेस 3 तक जुड़े रहे हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प ख़बर ये है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार क्या होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस और रेस 2 में आपने देखा होगा कि अनिल कपूर एक डिटेक्टिव के रोल में नज़र आते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका किरदार बदल गया गया है। सूत्रों की मानें तो अनिल सलमान ख़ान के पिता के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जो एक स्टाइलिश बिज़नेस टाइकून है। इस फिल्म में सलमान के परिवार के मुखिया के किरदार में होंगे। खबर यह भी है कि पहले यह किरदार अमिताभ बच्चन को आॅफर किया गया था। अमिताभ ने दिलचस्पी भी दिखाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस आॅफर से इनकार कर दिया तो अनिल को यह रोल आॅफर हुआ। हालांकि पहले उन्होंने भी मना किया था, लेकिन बाद में अनिल को रोल पसंद आया। साथ ही सलमान खान ने भी अनिल से बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: फुकरे रिटर्न्स के साथ लौटी बॉक्स ऑफ़िस की रौनक़, पहले दिन हुई जमकर कमाई

    खबर यह भी है कि अनिल को इस किरदार के लिए अच्छी फीस भी मिल रही है। अनिल ने इससे पहले रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के पिता का किरदार दिल धड़कने दो में निभाया था। वहीं सलमान के साथ उन्होंने को-स्टार के रूप में बीवी नंबर 1 और नो एंट्री में काम किया है। मजेदार बात यह भी रहेगी कि अनिल कपूर की एक और फिल्म फन्ने खान भी रेस 3 के साथ रिलीज हो रही है और अनिल ही अपनी फिल्म से बॉक्स आॅफिस पर टकरायेंगे। फन्ने खान और रेस 3 दोनों ही फिल्में अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।