Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक संग छूटा याराना तो नम हुईं अनिल कपूर की आंखें, बोले- मेरा छोटा भाई चला गया...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 05:52 PM (IST)

    Anil Kapoor Shares Emotional Post On Death of Close Friend Satish Kaushik एक्टर सतीश कौशिक के निधन से उनके करीबी दोस्त अनिल कपूर को गहरा धक्का लगा है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    Anil Kapoor Shares Emotional Post On Death of Close Friend Satish Kaushik, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anil Kapoor Shares Emotional Post On Death of Close Friend Satish Kaushik: अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर ने पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर करके रख दिया है। गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक के कारण एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। अब सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और एक्टर अनिल कपूर ने शोक व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर ने कही दिल की बात

    अनिल कपूर ने ट्विटर पर सतीश कौशिक संग अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से कुछ फोटो में अनिल और सतीश के साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में तीनों एक्टर्स की गहरी दोस्ती साफ देखने को मिल रही है। पोस्ट के साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, "इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने सबसे मजबूत साथी को खो दिया है...थ्री मस्कटियर्स ने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले मस्किटियर को खो दिया है और मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है...बहुत जल्दी चले गए तुम...आई लव यू सतीश।"

    पुराना है सतीश कौशिक और अनिल कपूर का याराना

    अनिल कपूर और सतीश कौशिक का याराना बहुत पुराना है। दोनों 80 के दशक से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे। 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन', अनिल और सतीश की पहली फिल्म थी, जब दोनों ने एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। ये फिल्म इन दोनों एक्टर के लिए बेहद खास थी क्योंकि 'वो सात दिन' बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म थी और सतीश कौशिक की पहली रिलीज फिल्म थी।

    कई फिल्मों में साथ किया काम

    'वो सात दिन' के बाद अनिल कपूर और सतीश कौशिक कई फिल्मों में साथ नजर आए। यहां तक कि डायरेक्टर बनने के बाद भी सतीश कौशिक ने अपनी कई फिल्मों में अनिल कपूर बतौर लीड एक्टर कास्ट किया। सतीश कौशिक और अनिल कपूर ने 'दीवाना मस्ताना', 'राम लखन', 'मिस्टर इंडिया', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया।