Shehnaaz Gill या भूमि पेडनेकर? अनिल कपूर ने 'बैक' का पोस्टर शेयर कर फैंस के साथ खेला गेसिंग गेम
Anil Kapoor Big Announcement सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं शहनाज गिल जल्द ही रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी होंगी। हाल ही में अनिल कपूर ने अनटाइटल फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस के साथ गेसिंग गेम खेला।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Second Film: किसी का भाई, किसी की जान के बाद एक बार फिर से शहनाज गिल बड़े पर्दे पर धमाल करती हुई नजर आएंगी। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच फिर लौटने की पक्की तैयारी कर चुकी हैं।
वह रिया कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में जल्द दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
हाल ही में अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनटाइटल फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही बॉलीवुड के झकास एक्टर फैंस के साथ गेसिंग गेम खेलते हुए नजर आए।
अनिल कपूर ने शेयर किया 'बैक' का पोस्टर
अनिल कपूर ने कुछ समय पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बेहद ही दिलचस्प और मिस्टीरियस पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म का है। ये फिल्म रिया कपूर और एकता कपूर साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस चिक-फ्लिक फिल्म से हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ अनिल कपूर फैंस के साथ गेसिंग गेम खेलते हुए दिखाई दिए। इस पोस्टर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस का सिर्फ बैक दिख रहा है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए हैं कि ये भूमि और शहनाज में से किसका है।
We'll be ‘ 𝙗𝙖𝙘𝙠 ‘ shortly with a big announcement!#DontForgetToCome@bhumipednekar @ishehnaaz_gill #DollySingh @KushaKapila #ShibaniBedi #PradhumanSinghMall @NatashaRastogi5 @gautmik_ @thedivasushant @saloni_daini @dollyahluwalia @kkundrra #TejaswiDevChaudhary pic.twitter.com/vz3Gjy2Naz
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 10, 2023
अनिल कपूर जल्द करेंगे बड़ी घोषणा
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हम जल्द ही लौटेंगे एक बड़े अनाउंसमेंट के साथ"। इसके साथ ही उन्होंने 'बैक' को टारगेट भी किया।
आपको बता दें कि इससे पहले बालाजी प्रोडक्शन और रिया कपूर मिलकर वुमन ओरिएंटेड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' लेकर आ चुके हैं। अब वह अपनी ऑडियंस को क्या नया परोसेंगे, इसका इंतजार हर किसी को है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।