Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिल्म ‘बेटा’ के 30 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी, शेयर की माधुरी दीक्षित के साथ थ्रोबैक तस्वीरें

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 03:17 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा की रिलीज को रविवार को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए मिले अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें साझ की हैं।

    Hero Image
    Anil Kapoor expresses happiness on complete of 30 years of film 'Beta'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा की रिलीज को रविवार को 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर अभिनेता ने खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो फिल्म की को-एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों में वो फिल्म की मिली शानदार सफलता के बाद एक समारोह में अवॉर्ड प्राप्त करते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अभिनेता और एक्ट्रेस अपने हाथों में पुरस्कार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य फिल्म के पोस्टर में फिल्म द्वारा जीते गए फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के बारे में भी जानकारी साझा की गई है।

    इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, अभिनेताओं के रूप में ये हमारे लिए बहुत अच्छा अहसास था, जब हमारी फिल्म साल 1992 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म को इतना प्यार और प्रशंसाएं मिलीं। बेटा के 30 साल पूरे होने का जश्न।

    View this post on Instagram

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

    इंद कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म बेटा साल 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने अनपढ़ राजू का किरदार निभाया है, जो अपनी मां की हर आज्ञा का पूरा करने की जुगत में लगा रहता है। फिल्म में माधुरी दीक्षित ने उनकी पत्नी सरस्वती का किरदार निभाया है, जबकि अरूणा ईरानी ने अनिल कपूर की सौतेली मां का किरदार निभाया है।

    इन फिल्मों में भी किया साथ काम

    आपको बता दें, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने बेटा के अलावा पुकार, तेजाब, परिंदा और राम लखन में भी साथ काम किया है। इनके अलावा उन्होंने साल, 2019 में आई फिल्म टोटल धमाल में भी काम किया है।

    अनिल कपूर की आने वाली फिल्में

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण के माता पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनके अलावा मनीष पॉल और यूट्यूबर प्रजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में भी नजर आने वाले हैं।