Move to Jagran APP

Angad Bedi ने स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल, पिता बिशन सिंह बेदी को किया समर्पित

Angad Bedi Achieved Gold Medal 400 Meter Race अंगद बेदी (Angad Bedi) ने पिता को सम्मान देते हुए दुबई में 400 मीटर की दौड़ में भाग लिया है और रेस में गोल्ड मेडल जीता है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी जीत का खुलासा किया है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Mon, 30 Oct 2023 03:05 PM (IST)Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:05 PM (IST)
अंगद बेदी ने जीता गोल्ड मेडल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Angad Bedi Achieved Gold Medal 400 Meter Race: बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 23 अक्टूबर निधन हुआ था। पिता के जाने के बाद एक्टर इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में पिता को सम्मान देते हुए एक्टर ने दुबई में 400 मीटर की दौड़ में भाग लिया है और रेस में गोल्ड मेडल जीता है।

loksabha election banner

अंगद बेदी ने जीता गोल्ड मेडल

अंगद बेदी (Angad Bedi) ने दुबई में हुए ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी जीत का खुलासा किया है। एक्टर ने इस दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। अभिनेता की इस जीत पर उनके परिवार को बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

यह भी पढ़ें- Angad Bedi ने पिता बिशन सिंह बेदी के सम्मान में 400 मीटर की दौड़ में लिया हिस्सा, बोले- 'वो हमेशा मेरे साथ हैं'

पिता बिशन सिंह बेदी को किया समर्पित

अंगद बेदी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, दिल नहीं था.. हिम्मत नहीं थी..न शरीर तैयार था.. न मन, लेकिन ऊपर से आई एक बाहरी ताकत ने मुझे आगे बढ़ने पर मजबूर कर दिया। यह मेरा सबसे अच्छा समय नहीं था। मेरा सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं है, लेकिन हमने यह कैसे किया। यह सोना गोल्ड मेडल हमेशा मेरे लिए सबसे खास रहेगा। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद पिताजी। मैं आपको बहुत याद करता हूं। यह जीत मेरे पिता को समर्पित है।

पत्नी नेहा का किया शुक्रिया

यह भी पढ़ें- Bishan Singh Bedi: टूटा अंगद बेदी के सब्र का बांध, पिता बिशन सिंह बेदी को खोने पर छलका दर्द

अंगद ने अपने पोस्ट में आगे वाइफ नेहा धूपिया और अपने कोच को शुक्रिया कहते हुए लिखा, मेरी कोच का भी शुक्रिया जो इस पूरी जर्नी में मेरे साथ रहे। मेरी डॉक्टर को भी थैंक्स और मेरी वाइफ नेहा धूपिया का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे झेला क्योंकि आपके पास कोई और चॉइस ही नहीं थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.