Ananya Wishes Aryan Birthday: अनन्या पांडे ने आर्यन खान को दिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की चाइल्डहुड तस्वीर
Ananya Wishes Aryan Birthday अनन्या पांडे ने अपने बचपन के दोस्त आर्यन खान को बचपन के दिनों की तस्वीरें साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने बर्थ ब्वॉय आर्यन खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त भी बताया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ananya Wishes Aryan Birthday: बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान शनिवार को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आर्यन खान की बेहद करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अनन्या पांडे ने आर्यन के बर्थडे के मौके पर अपने चाइल्डहुड दिनों की तस्वीर साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन खान की अनसीन थ्रोबैक तस्वीर साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस थ्रोबैक चाइल्डहुड तस्वीर में आर्यन खान को लाल कलर की टी-शर्ट में देखा जा सकता है जबकि अनन्या पांडे एक गुलाबी कलर की फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं।
अनन्या ने आर्यन को बताया सबसे अच्छा दोस्त
इस तस्वीर को साझा कर अनन्या ने आर्यन को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, बेबी आर्यन तुमको बहुत याद करती हूं। मेरे पहले और हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त आर्यन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस तस्वीर का साझा कर अनन्या ने आर्यन को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है। आपको बता दें कि अनन्या आर्यन की बहन सुहाना खान बचपन की अच्छी दोस्त हैं दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते हुए देख जाता है और दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के बचपन के फोटोज शेयर करती रहती हैं।
अनन्या को था आर्यन पर क्रश?
बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 7 के एपिसोड में करण जौहर से बात-चीत के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें आर्यन खान के ऊपर क्रश था।
अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल रिलीज होने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल बताई जा रही है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि ड्रीम गर्ल की कहानी अलग होगी। इसके अलावा वो आर्दश गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खो गए हम कहां में भी नजर आने वाली हैं, जोकि तीन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।