Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahrukh Khan की बेटी Suhana कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, बेस्ट फ्रेंड Ananya Pandey ने दिया जवाब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jul 2019 06:34 PM (IST)

    सुहाना खान फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं और उनके पिता शाहरुख़ खान ने कई बार बातचीत में यह कहा है कि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे पहले पूरी पढ़ाई करें इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shahrukh Khan की बेटी Suhana कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, बेस्ट फ्रेंड Ananya Pandey ने दिया जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहरुख़ खान और गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के ग्रेजुएशन पूरा होने पर तस्वीरों के साथ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर लगातार चर्चा होती रहै है। और इस बारे में उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने जानकारी दी है जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना खान फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं और उनके पिता शाहरुख़ खान ने कई बार बातचीत में यह कहा है कि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे पहले पूरी पढ़ाई करें इसके बाद ही फिल्मों में आने के बारे में सोचे। अब सुहाना का ग्रेजुएशन हाल ही में पूरा हो गया है जिसको लेकर शाहरुख़ और गौरी दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में शाहरुख़ ने तो नहीं लेकिन सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने जानकारी दे दी है। अनन्या ने बताया कि जब वो चाहेगी तब डेब्यू कर लेगी। अभी उसका स्कूल चल रहा है और वह आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क जा रही है। तो मुझे लगता है कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करेगी। सुहाना बहुत टेलेंटेड है और अब उसका इंतजार और नहीं होता। 

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy birthday Sue, we love you ❤️

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019 IND vs SL: विराट कोहली को चियर अप करने स्टेडियम पहुंची अनुष्का शर्मा

    शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी हाल ही में स्कूल से ग्रेजुएट हो गई हैं। वे Ardingly में पिछले चार सालों से पढ़ रही थीं। स्कूल के आखिरी दिन सुहाना के पापा और मम्मी दोनों उनके साथ थे। शाहरुख खान ने इसको लेकर दो पोस्ट शेयर की थीं जिसमें वे सुहाना और पत्नी गौरी संग नजर आ रहे थे। पहली पोस्ट में शाहरुख के साथ पत्नी गौरी और बेटी सुहाना को देखा जा सकता है। कैप्शन में वे लिखते हैं, चार साल निकल गए। Ardingly college से ग्रेजुएट। आखिरी पिज्ज, आखिरी ट्रेन राइड और रियल वर्ल्ड में पहला स्टेप। स्कूल खत्म लेकिन लर्निंग नहीं।

    इसके बाद शाहरुख ने एक और पोस्ट शेयर की थी जिसमें वे बेटी के साथ नजर आ रहे थे। यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट थी। वे लिखते हैं कि स्कूल में आखिरी दिन, अब नए अनुभव और रंग तुम्हारी आने वाली जिंदगी में आएं।