Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे और सुहाना ख़ान की दोस्ती है ख़ास, कुछ यूं दिखीं साथ-साथ, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:51 AM (IST)

    अनन्या फिलहाल अपनी तैयारियों और फ़िल्म की शूटिंग में जुटी हैं, ज़ाहिर है उनके लिए भी यह फ़िल्म एक बड़ा अवसर है।

    अनन्या पांडे और सुहाना ख़ान की दोस्ती है ख़ास, कुछ यूं दिखीं साथ-साथ, देखें तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड में स्टारकिड्स और स्टारडॉटर्स का बोलबाला है। जब भी ये बाहर पार्टी करने या फिर स्पॉट किए जाते हैं तो सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल होने लगती हैं। स्टारडॉटर्स की लिस्ट में एक नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही टाइगर श्रॉफ संग फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बहरहाल, रविवार को अनन्या शाह रुख़ ख़ान की स्टार बेटी सुहाना ख़ान के साथ आउटिंग के दौरान स्पॉट की गयीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अनन्या और सुहाना बेस्ट फ्रेंड्स हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। हाल के वर्षों में हमने देखा है कि स्टार्स के साथ-साथ उनकी बेटियों ने भी धमाल मचाया हुआ है। और इस साल यानी 2018 में तो ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं। अनन्या और सुहाना के अलावा सैफ़ अली ख़ान की स्टार बेटी सारा और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब तो बड़े पर्दे पर भी ये सभी अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं।

    जाह्नवी कपूर तो ‘धड़क’ से अपनी पारी शुरू भी जार चुकी हैं जबकि सारा की फ़िल्में अभी रिलीज़ होनी बाकी हैं। बहरहाल, बात अनन्या और सुहाना की हो रही थी तो इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं दोनों कितने ही कूल नज़र आ रहे हैं। सुहाना ख़ान के बारे में बता दें कि हाल ही में वो जब वोग पत्रिका के कवर पर दिखने और अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आईं तब करण जौहर समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने सुहाना की जमकर सराहना की और उनका ग्लैमर इंडस्ट्री में खुले मन से स्वागत भी किया। सुहाना भले ही आज बड़े पर्दे की स्टार नहीं हैं लेकिन, वो लंबे समय से सोशल मीडिया की स्टार बनी हुई हैं।

    अनन्या पांडे शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान की ख़ास दोस्त हैं और वो श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान की तरह अपनी पहली फ़िल्म को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक बयान में अनन्या की काफी सराहना की है और कहा है कि वो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं!

    यह भी पढ़ें: मॉम के साथ मंदिर पहुंचकर गरीबों की सेवा करती दिखीं सारा अली ख़ान, देखें तस्वीरें

    अनन्या फिलहाल अपनी तैयारियों और फ़िल्म की शूटिंग में जुटी हैं, ज़ाहिर है उनके लिए भी यह फ़िल्म एक बड़ा अवसर है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ इस साल 23 नवंबर को रिलीज़ होगी। जोड़ते चले कि यह फ़िल्म साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्वल है! करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।