Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday New Photos: अनन्या पांडे ने शेयर की योग सेशन की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने किए इतने ‘सूर्य नमस्कार’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 06:24 PM (IST)

    Ananya Panday New Photos अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्टों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने अपने योग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो सूर्य नमस्कार के बाद खुशी जाहिर करती हुई दिख रही हैं।

    Hero Image
    Ananya Panday shared pictures of yoga session.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ananya Panday New Photos: अनन्या पांडे को हाल ही में पुरी जगन्नाथ की फिल्म लाइगर में देखा गया था। इस फिल्म में अनन्या ने साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी ये पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही औंधे मुहं आ गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने अपनी योग सेशन की तस्वीरें साझा की हैं और उन्होंने बताया कि अब तक वो 108 सूर्य नमस्कार कर चुकी हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के 108 सूर्य नमस्कार पूरे होने की खुशी साफ दिख रही है। इन तस्वीरों अनन्या पांडे ब्लैक शॉर्ट्स पहने सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं और उन्होंने इन तस्वीरों पर कैप्शन लिख कर बताया है कि उन्होंने 108 सूर्य नमस्कार पूरे कर लिए हैं।

    Ananya

    यहां देखें टीजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    लाइगर के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने आगामी प्रोजेक्टों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का मजेदार टीजर साझा कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था। इस फिल्म में वो अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    सलमान की फिल्म के साथ क्लैश होगी ड्रीम गर्ल 2

    अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना अभिनीत ये फिल्म अगले साल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

    खो गए हम कहां में नजर आएंगी अनन्या पांडे

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही खो गए हम कहां में सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का कहानी मुंबई के रहने वाले तीन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो सोशल मीडिया की दुनिया में पूरी तरह से खो जाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरेन सिंह कर रहे हैं।