Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी से पहले एंटीलिया में हुई शिव शक्ति पूजा, शामिल हुए ये बॉलीवुड स्टार्स

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 07:29 AM (IST)

    अनंत अंबानी (anant ambani) और राधिका मर्चेंट (radhika merchant) 12 जुलाई को जियो गार्डन में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से एंटीलिया हाउस में एक के बाद एक फंक्शन होते नजर आ रहे हैं । वहीं 10 जुलाई को शिव शक्ति पूजा और गरबा नाइट के साथ-साथ मेहंदी सेरेमनी का भी आयोजन किया गया ।

    Hero Image
    राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बुधवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया गया। इसके अलावा मेहंदी सेरेमनी और गरबा नाइट भी हुई। इस मौके पर रणवीर सिंह, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, संजय दत्त और अन्य सहित कई बॉलीवुड नजर आए। आइए डालते हैं, अंबानी परिवार की शिव शक्ति पूजा पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश खेर

    जाने माने सिंगर कैलाश खेर पहले सेलेब्स में से एक थे, जिन्होंने एंटीलिया में एंट्री मारी। उन्हें नीला कुर्ता और बेज पजामे में देखा गया। इस मौके पर कैलाश खेर ने परफॉर्म भी किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    यह भी पढ़ें- Anant-Radhika की शादी को आलिया कश्यप ने बताया 'सर्कस', बोलीं- 'किसी की शादी के लिए खुद को बेचने...'

    संजय दत्त

    अनंत और राधिका की गरबा नाइट और शिव शक्ति पूजा में संजय दत्त का ये अंदाज देखने को मिला।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    रणवीर सिंह

    हल्दी सेरेमनी के बाद रणवीर सिंह अंबानी परिवार की गरबा नाइट और शिव शक्ति पूजा में भी शामिल हुए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    जाह्नवी कपूर

    एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अनंत और राधिका की शादी के हर फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं। देर रात उन्हें अपनी दोस्त की मेहंदी, गरबा नाइट और शिव शक्ति पूजा में पर्पल कलर के लहंगे में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आई। इस मौके पर जाह्नवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए।

    अनन्या पांडे

    एक्ट्रेस अनन्या पांडे हल्दी सेरेमनी में पिंक सूट पहने नजर आईं थी। तो वहीं देर रात पर्पल लहंगे में नजर आईं। 

    डायरेक्टर एटली

    साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली इस मौके पर बीवी प्रिया के साथ नजर आए।

    मानुषी छिल्लर

    पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अंबानी फंक्शन में शामिल हुईं। इस मौके पर एक्ट्रेस बेज करल की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद हसीन दिखाई दी।

    अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टीज

    अनंत और राधिका का रोका 2022 में हुआ और सगाई 2023 में हुई थी। इस साल मार्च में इस कपल के प्री-वेडिंग की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा संगीत, हल्दी, मामेरु, गृह शांति पूजा और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ।

    यह भी पढ़ें-  अनंत अंबानी-राधिका के 'मामेरू सेरेमनी' में ब्वॉयफ्रेंड संग पहुंचीं जाह्नवी कपूर, पिंक लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत