Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday Childhood Crush: अनन्या पांडे की इस हरकत से पिता चंकी पांडे हुए थे सबके सामने शर्मिंदा, कहा- ‘ये हमारा बच्चा नहीं है’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 02:57 PM (IST)

    Ananya Panday Childhood Crush अनन्या पांडे ने अपने लुक और बोल्ड अवतार को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने अपने चाइल्डहुड क्रश के नाम का खुलासा किया है जिसको एक बर्थडे पार्टी देखने के बाद वो उनका नाम जोर-जोर से चिल्लाने शुरू कर दिया था।

    Hero Image
    Ananya Panday reveals name of her childhood crush.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Ananya Panday Childhood Crush: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाइगर को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के सुपरस्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म लाइगर का गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज किया गया हैं, जिसमें अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में अपने चाइल्डहुड क्रश का खुलासा किया है। अपने बचपन के क्रश का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, एक बार पार्टी में उन्हें देखने को बाद वो जोर-जोर से उनका नाम चिलाने लगीं थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    अनन्या पांडे ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बचपन के क्रश के खुलासा करते हुए कहा, मुझे ऋतिक रोशन काफी पसंद थे। जब उनकी फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई तो मैं उस वक्त 2 या 3 साल की रही होऊंगी और मैं तभी से उन्हें पसंद करती हूं। एक बार जब मैंने ऋतिक रोशन को एक बर्थडे पार्टी में देखा और मैंने जोर-जोर से ऋतिक-ऋतिक चिल्लाना शुरू कर दिया। इस सबको देखने के बाद मेरे पेरेंट्स ने मेरी इस हरकत पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, ये हमारा बच्चा नहीं है। सच में मैं ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    ब्रेकअप होने पर दिल खोल कर रोना चाहिए

    अनन्या ने आगे कहा, मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने सभी इमोशंस को बाहर निकालने में विश्वास रखती हूं। अपने इमोशंस को अंदर रखते हुए, हम सोचते हैं कि हम मजबूत हो रहे है। लेकिन हम खुद कहते हैं कि, मैं रोऊंगा नहीं। भले ही हम अपने इमोशंस को कुछ वक्त के लिए दाबा लें। लेकिन एक वक्त के बाद वो फिर से वापसी आती हैं। मुझे लगता है ब्रेकअप होने पर दिल को रोना चाहिए और अरिजीत सिंह के सभी गाने सुनना ठीक होता है। और अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ वक्त बीताने से बेहतर कोई दवा नहीं होती।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    लाइगर की कहानी

    अपको बता दें, पिछले साल दिसंबर में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि विजय मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग करने वाले एक सड़क छाप बॉक्सर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो सड़कों से उठकर एमएमए (Mix Martial Arts) चैंपियन बनता है। लाइगर की कहानी फाइटर के इसी स्ट्रग्ल के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। इस फिल्म में किंग बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    इस दिन रिलीज होगी लाइगर

    पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्सन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 9 सितंबर को रिलीज होगी।