Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant-Radhika Pre Wedding: 2500 पकवानों से होगी मेहमान नवाजी, 65 शेफ मिलकर तैयार करेंगे ये लजीज व्यंजन

    मार्च का महीना Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम से शुरू होगा। इस शाही फंक्शन में बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही हॉलीवुड और बिजनेस और दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। प्री-वेडिंग फंक्शन में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में इसकी तैयारियां जोरों से हो रही हैं। मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 27 Feb 2024 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani) की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च के बीच कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन होगा, जिसे खास बनाने के लिए अंबानी परिवार किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहा। इस प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से कई मेहमान आएंगे। उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी न हो, इसके लिए खास इंदौरी पकवान बनवाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहमानों की पसंद के अनुसार होगा फूड

    प्री-वेडिंग में आने वाले मेहमनों की पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा। फूड मेन्यू में उन चीजों को अवॉइड या कम से कम रखा जाएगा, जिसे वो अवॉइड करते हैं। इसलिए प्री-वेडिंग में आने वाले मेहमानों से उनकी फूड च्वाइस मांगी गई है। हर एक मेहमान की डाइट का ख्याल रखा जाएगा।

    65 शेफ की टीम तैयार करेगी पकवान

    प्री-वेडिंग बैश के लिए इंदौर से करीब 65 शेफ के आने की सूचना है। इवेंट में इंदौरी खाने को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। इसके अलावा मैक्सिकन, पारसी, थाई, जैपनीज, आदि फूड भी मेहमानों के लिए परोसे जाएंगे। करीब 2500 डिशेज का इंतजाम होगा। इन सबके साथ इस बात का भी खास ख्याल रखा जाएगा कि तीन दिनों में कोई भी डिश रिपीट न हो।

    लंच के लिए होंगे 225 पकवान

    2500 डिशेज में से 75 तरह की चीजें ब्रेकफास्ट में शामिल होंगी। लंच के लिए 225 और डिनर के कम से कम 85 पकवान रखे जाएंगे। बाकी खाने की चीजें स्नैक्स में डाली जाएंगी। इंदौर के पकवानों में स्पेशल इंदौरी मसाले डाले जाएंगे। 28 फरवरी तक पहुंचकर शेफ वहां ट्रायल करेंगे। इसके बाद 1 मार्च से मेहमानों को खाने की चीजें परोसी जाएंगी। 

    प्री-वेंडिग में शामिल होंगे ये सितारे

    अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मुंबई से रवाना हो चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    उनके अलावा शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), अमिताभ बच्चन जैसे नामी स्टार्स फंक्शन में शिरकत करेंगे। इसके अलावा बिजनेस वर्ल्ड से भी कई नामी हस्तियां पहुंचेंगी। प्री-वेडिंग में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और रिहाना परफॉर्मेंस देंगे। 

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बनवाए 14 मंदिर, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ