Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले Anant Ambani और Radhika Merchant की हुई हस्ताक्षर सेरेमनी, देखें अनदेखी तस्वीरें

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:12 PM (IST)

    Anant Ambani And Radhika Merchant Hastakshar Ceremony अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग का तीसरे दिन अंबानी परिवार ने कई तरह की सेरेमनी का आयोजन किया जिसकी शुरुआत सुबह 1030 से शुरू होकर देर रात तक चली। इन्हीं में से एक थी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हस्ताक्षर सेरेमनी। इस कपल ने शादी से पहले हस्ताक्षर सेरेमनी की ।

    Hero Image
    अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Anant Ambani-Radhika Merchant Hastakshar Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 3 मार्च को खत्म हुए। इस खास मौके पर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।

    प्री-वेडिंग का तीसरे दिन अंबानी परिवार ने कई तरह की सेरेमनी का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत सुबह 10:30 से शुरू होकर देर रात तक चली। इन्हीं में से एक थी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हस्ताक्षर सेरेमनी।

    यह भी पढ़ें- Anant Radhika Pre Wedding Moments: अक्षय ने गाया गाना तो तीनों खान का जबरदस्त डांस, ये पल आपसे तो नहीं हुए मिस

    अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी

    ये सेरेमनी गुजरात के जामनगर में वेन्यू पर शाम 6 बजे शुरू हुई थी। इस दौरान सभी मेहमानों के लिए ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखा गया था। इस खास मौके पर राधिका पेस्टल कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई। तो वहीं, अनंत अंबानी भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों को इस सेरेमनी के दौरान एक-दूजे पर प्यार बरसाते हुए देखा गया। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हस्ताक्षर सेरेमनी के मौके पर एक-एक कर साइन किए। हालांकि, इसका खुलासा नहीं हुआ है कि राधिका और अनंत ने किस तरह के पेपर्स पर हस्ताक्षर किए।

    राधिका मर्चेंट का हस्ताक्षर सेरेमनी लुक

    हस्ताक्षर सेरेमनी के मौके पर अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, जोकि खास तौर पर उन्हीं के लिए तैयार किया गया था। लहंगे का कलर गोल्डन एंड ब्लश पिंक रखा था।

    इसके साथ उन्होंने एक नहीं बल्कि नेट के दो दुपट्टे कैरी किए हुए थे। बता दें, राधिका का ये लहंगा सिल्क एंड ऑर्गेंजा मिक्स्ड कपड़े से बनाया गया है। इस पर डायमंड जूलरी कैरी की हुई थी। वहीं  दोनों हाथों में हथफूल भी पहने हुए थे। 

    जुलाई में होगी शादी 

    अनंत और राधिका की शादी इस साल 12 जुलाई को होने जा रही है। शादी में मुंबई में होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी काफी ग्रैंड करने वाले हैं। इस तरह से प्री-वेडिंग फंक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया है वैसे की शादी में भी होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें- अमेरिका रवाना हुईं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी, जाने से पहले अंबानी की पार्टी में Ivanka Trump ने ग्रीन लहंगे में बिखेरा जलवा