अंगीरा धर की विदाई में रोने लगे थे पति आनंद तिवारी, हंसते- हंसते पत्नी ने पोंछे आंसू
अपनी शादी का खुलासा करने के बाद अंगीरा धर ने शादी की ही एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आनंद तिवारी थोड़े इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंगीरा अपने पति आनंद के आंसू पोंछते हुए दिख रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री अंगीरा धर हाल ही में अभिनेता और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। आनंद और अंगीरा ने कुछ दिन पहले ही अपनी तस्वीरें शेयर कर बताया है कि दोनों ने 30 अप्रैल को शादी कर ली थी। इसकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अंगीरा ने अपनी विदाई की तस्वीर शेयर की है। जिसमें अंगीरा नहीं बल्कि उनके पति आनंद इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल अपनी शादी का खुलासा करने के बाद अंगीरा धर ने शादी की ही एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आनंद तिवारी थोड़े इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंगीरा अपने पति आनंद के आंसू पोंछते हुए दिख रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में अंगीरा ने लिखा, 'आपको पता है कि आप सही हाथों में हो जब विदाई पर आप नहीं कोई और रो रहा है।'
अंगीरा की इस तस्वीर को उनके फैंस और दोस्त खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके दोस्त इसे प्यारी तस्वीर बता रहे हैं। अभिनेत्री हरलीन सेठिया ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल भर आया'। वहीं स्टेंडअप कॉमेडियन कनीज सुरका ने लिखा, 'हां, मैं इस कैप्स से पूरी तरह सहमत हूं।' वहीं अंगीरा और आनंद के फैंस भी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि अंगीरा और आनंद ने शादी के करीब दो महीने बाद 25 जून को फोटो शेयर कर बताया कि दोनों 30 अप्रैल को ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में अंगीरा ने लिखा था, '30 मई को मैंने और आनंद ने अपनी दोस्ती को परिवार वालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी में बदल दिया था। जीवन में धीरे-धीरे हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रहा है तो हम भी अपनी खुशी आपके साथ अनलॉक कर रहे हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।