Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anand Mahindra ने किया 12th Fail का रिव्यू, विक्रांत मैसी के लिए कर दी नेशनल अवॉर्ड की मांग

    Anand Mahindra On 12th Fail ओटीटी रिलीज के बाद फिल्म 12th फेल की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों से लेकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्मों के शौकीन और महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद मंहिद्रा को भी 12th फेल बेहद पसंद आई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मूवी का रिव्यू किया है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 17 Jan 2024 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    आनंद महिंद्रा को पसंद आई 12th फेल (Photo Credit-Twitter)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anand Mahindra On Vikrant Massey 12th Fail: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' अपनी छाप छोड़ रही है। सफलता की एक नई मिसाल कामय करने वाली '12th फेल' ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है, जिनमें फैंस लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस कड़ी में नया नाम मंहिद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद मंहिद्रा का जुड़ रहा है, जिनको'12th फेल'पसंद आई है। आनंद ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए विक्रांत मैसी के लिए नेशनल अवॉर्ड की डिमांड कर दी है।

    आनंद महिंद्रा को रास आई '12th फेल' की कहानी

    आनंद महिंद्रा को फिल्मों का काफी शौक है। कई मरतबा देखा गया है कि आनंद फिल्मों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी समीक्षा करते हैं। '12th फेल' के मामले भी उन्होंने ऐसा ही किया है। आनंद ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस मूवी का रिव्यू करते हुए लिखा है-

    ''आखिरी वीकेंड पर मैंने 12वीं फेल फिल्म को देखा। अगर आप साल में सिर्फ एक फिल्म देखना चाहते हैं तो इस मूवी से अच्छा विकल्प कोई और नहीं हो सकता। फिल्म की कहानी पूरी तरह से देश से वास्तविक जीवन के नायकों पर आधारित है, जो सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा को पास करने के लिए सफलता के भूखे लाखों युवाओं के संघर्ष को दर्शाती है।

    हमेशा से देखा गया है कि विधु विनोद चोपड़ा अपनी फिल्मों के लिए स्टार कास्ट का चयन बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं और उन्होंने इस बार भी ऐसा किया। विक्रांत मैसी ने सिर्फ किरदार के जीवन का अभिनय नहीं किया, बल्कि इस किरदार को बखूबी जिया, जो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के योग्य।टट

    फिल्म के इस सीन से प्रभावित हुए आनंद

    अपनी बात को आगे जारी रखते हुए आनंद मंहिद्रा ने ये भी खुलासा किया है कि '12th फेल' का कौन सा सीन उन्हें काफी ज्यादा पसंद आया। उन्होंने बताया- ''फिल्म में इंटरव्यू वाला सीन बेहद रोचक रहा। हां ये थोड़ा मनगढ़ंत लग सकता है लेकिन जिस तरह से डायलॉग के साथ इसे तैयार किया गया है,

    वो काफी प्रभावशाली है। साथ ही ये आपको बताए कि भारत को एक नए भारत के निर्माण के लिए क्या-क्या करना चाहिए। विधु आपकी फिल्म दिल मांगे मोर टाइप है।'' इस तरह से आनंद महिंद्रा '12th फेल' की तारीफ में कसीदे पढ़ें।

    ये भी पढ़ें- 12th Fail: 'इससे ज्यादा तारीफ नहीं कर पाऊंगी', Alia Bhatt के बाद '12th फेल' ने जीता इस एक्ट्रेस का दिल