International Yoga Day 2022: एक्ट्रेस ने टू पीस बिकिनी में रेत पर किया ऐसा 'हॉट' योगा, फिगर के कायल हो गये फैंस
International Yoga Day 2022 एक्ट्रेस सोनाली सैगल एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका में नजर आयी थीं। सोनाली योग को लेकर काफी सक्रिय हैं और अक्सर योग करते हुए वीडियोज सोशल मीडिया में शेयर करती हैं। सोनाली ने कार्तिक आर्यन की फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Sonnalli Seygall Yoga Photos in Bikini: फिट रहने के लिए योग का चलन अब दुनियाभर में बड़े पैमाने पर फैल रहा है। योग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें आम से लेकर खास तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बहुत से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी फिट रहने के लिए योग का सहारा लेते हैं।
इन सेलेब्स में मलायका अरोड़ा, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनाली सैगल भी शामिल हैं। योग इन सभी एक्ट्रेसेज की दिनचर्या का हिस्सा है। सोशल मीडिया में अक्सर इनकी योगासन करते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं।
सोनाली ने योग दिवस से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो समंदर किनारे रेत योगासन करती नजर आ रही हैं। सोनाली ने तस्वीरों में ब्लैक कलर की टू पीस बिकिनी पहनी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स भी काफी उत्साहित हो रहे हैं और धड़ाधड़ लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सोनाली ने इस योगासन के बारे में भी जानकारी देते हुए लिखा- उष्ट्रासन के साथ योग दिवस के लिए तैयार। उष्ट्रासन- एक सादा और प्रभावी आसन है, जो आपका पोस्चर बेहतर करता है, रीढ़ की गतिशीलता और लचक बढ़ती है और आपके सीने, पेट और भुजाओं के ऊपरी हिस्से को बेहतर बनाता है।
View this post on Instagram
सोनाली की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनके योगा स्किल्स की सराहना कर रहे हैं, तो कई यूजर्स को सोनाली की तस्वीरें हॉट लग रही हैं। एक फैन ने लिखा कि मैं हार मानता हूं, अब इस लड़की को नहीं संभाल सकता।
View this post on Instagram
सोनाली इससे पहले भी योगा करते हुए वीडियोज पोस्ट करती रही हैं, जिनमें वो अलग-अलग आसनों के बारे में बताती हैं।
View this post on Instagram
सोनाली के करियर की बात करें तो इस साल वो एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका में नजर आयी थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने सनी लियोनी के साथ काम किया था। इसके अलावा इललीगर- जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर वेब सीरीज का भी वो हिस्सा रही हैं। सोनाली की आखिरी रिलीज फिल्म जय मम्मी दी है, जो 2020 में आयी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।