An Action Hero: जयदीप अहलावत ने तीन महीने तक देखी द गॉडफादर ट्रायोलॉजी फिल्में, तारीफ करते हुए कही ये बात
An Action Hero बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में मुख्य विलेन पॉलिटिशियन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इन दिनों वो फिल्म की टीम के साथ प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। An Action Hero: गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, राजी और वेब सीरीज पाताल लोक में अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित करने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत जल्द ही आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म एन एक्शन हीरो में नजर आने वाले हैं और इन दिनों वो आयुष्मान के साथ इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
अब उन्होंने हॉलीवुड क्लासिक फिल्म द गॉडफादर की प्रशंसा में कसीदे पढ़े हैं। हाल ही में वो कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में एन एक्शन हीरो की टीम के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि ट्रायोलॉजी देखने के बाद मुझे इसकी इतनी लत लग गई थी कि मैंने इसे 3 महीने तक लगातार देखना शुरू कर दिया। अगर मैं आज एक भाग देख रहा हूं, तो मैं कल एक ब्रेक लूंगा और फिर परसों अगला भाग देखूंगा। ये सच में एक दिमाग को हिला देने वाली फिल्म है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार अभिनेता ने आगे कहा, जब मैंने पहली बार द गॉडफादर देखी तो मैं सचमुच सो गया था। लेकिन मेरे आस-पास के लोगों ने इस एक कल्ट फिल्म के रूप में बताया और इसके बाद फिर मैंने फिल्म को शुरू से अंत तक देखने का फैसला किया।
साल 1972 में आया था पहला पार्ट
बता दें कि तीन भागों में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट साल 1972 में रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट 1974 जबकि इस फिल्म का तीसरा पार्ट 1990 में रिलीज किया गया था। जयदीप ने बताया कि उन्होंने इन ट्रायलॉजी को लगातार तीन महीने तक देखा।
इस दिन रिलीज होगी एन एक्शन हीरो
जानकारी के अनुसार, एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना सेलिब्रिटी मानव का किरदार निभा रहे हैं तो जयदीप अहलावत पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं। जो अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मानव की जान के प्यासे दिख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी।
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसको आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस किया है। आयुष्मान खुराना की य़े फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे जयदीप
जयदीप अहलावत एन एक्शन हीरो के अलावा पाताल लोक सीजन 2 में भी फिर से हाथी राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही वो करीना कपूर खान के साथ द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में भी नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।