मां बनीं अक्षय कुमार की हीरोइन एक्ट्रेस एमी जैक्सन, शेयर की तस्वीर
अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और 2.0 में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन मां बन गई हैं। उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम भी रख दिया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और 2.0 में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन मां बन गई हैं। उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम भी रख दिया है। सोमवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी, अपने मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ और नवजात बेटे एंड्रिआज की प्यारी सी तस्वीर साझा की। कैप्शन में लिखा, हमारे एंजल का दुनिया में वेलकम, एंड्रिआज। इस तस्वीर में एमी अपने बेटे को ब्रेस्टफिडिंग कराती दिख रही हैं। वहीं उनके मंगेतर उनके माथे को चूम रहे हैं।
इस तस्वीर को कुछ देर में ही 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एमी पिछले कुछ समय से प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। वे सोशल मीडिया पर लगातार बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर रही थीं। एमी ने जेंडर रिवीलिंग पार्टी (Gender Revealing Party) आयोजित की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि बेटे की मां बनेंगी या बेटी की? एमी ने शुरू से ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की है। इंस्टाग्राम के ज़रिए एक-एक डेवलपमेंट से वाकिफ़ करवाया है। इंस्टा की कई तस्वीरों में वो बेबी बंप के साथ नज़र आ रही हैं। एमी, अक्षय और रजनीकांत की सुपर हिट फ़िल्म 2.0 में बतौर लीड हीरोइन नज़र आ चुकी हैं। एमी दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई हिट फ़िल्मों की हीरोइन रह चुकी हैं।
View this post on Instagram
एमी के मंगेतर जॉर्ज ब्रिटेन के अरबपति परिवार से आते हैं। वह ब्रिटिश प्रॉपर्टी टाइकून एंड्रियाज़ पनइओतू के बेटे हैं। एमी जॉर्ज के साथ 2015 से रिलेशनशिप में हैं। 2018 फरवरी में जॉर्ज के साथ अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।