'एक्टिंग छोड़नी होगी', Amrita Singh से प्यार करता था ये क्रिकेटर, शादी के लिए रखी थी शर्त?
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से काफी रोचक हैं। उनमें से एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब अमृता को एक क्रिकेटर ने शादी के लिए प्रपोज किया था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर मेरी तुम्हारी शादी होती है तो तुमको एक्टिंग छोड़नी पडे़गी... ये शब्द एक मशहूर क्रिकेटर के थे, जब उन्होंने बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) को शादी के लिए प्रपोज किया था। अमृता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री में से एक हैं। अपनी उम्र से काफी छोटे अभिनेता सैफ अली खान से शादी, दो बच्चे और फिर तलाक के बाद उनकी निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही हैं।
ऐसा ही किस्सा अमृता सिंह की लव लाइफ को एक क्रिकेटर को लेकर भी खूब चर्चित रहा। आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी ने अमृता के सामने शादी के लिए प्रस्ताव रखा था।
इस क्रिकेटर ने किया था प्रपोज
80 के दशक में अमृता सिंह सिनेमा जगत की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करती थीं। सनी देओल की फिल्म बेताब से रातोंरात स्टार बनने वालीं अमृता हर किसी की फेवरेट बन गईं। फिल्मों में कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती की वजह से उनके नाम की चर्चा खूब होने लगी। फिर एक भारतीय क्रिकेटर संग उनकी अफेयर की खबरें सामने आने लगीं और वो क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल मामला सिने ब्लिट्ज मैगजीन के एक कवर फोटोशूट के बाद शुरू हुआ था, जिसमें अमृता और रवि एक साथ दिखाई दिए थे। बताया जाता है कि इन दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था। लेकिन बात शादी पर आगे बिगड़ गई। खबरों की मानें तो रवि शास्त्री ने अमृता से शादी के लिए एक शर्त रखी और कहा कि अगर हमारी शादी होगी तो तुमको एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
उस वक्त अमृता सिंह बतौर एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थीं और उन्होंने रवि की इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया। चूंकि सुपरस्टार एक्ट्रेस के तौर पर वह फिल्मी गलियारे से दूरी नहीं बनाना चाहती थीं। इस कारण रवि और अमृता का ब्रेकअप हो गया।
सैफ को बनाया जीवन साथी
रवि शास्त्री से अलग होने के बाद अमृता सिंह की जिंदगी में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एंट्री हुई। सैफ अमृता से उम्र में करीब 12 का अंतर था। लेकिन कहते हैं कि प्यार बंंदिशे नहीं देखता है और इन दोनों बाद में शादी कर ली। सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए सारा और इब्राहिम अली खान। लेकिन शादी के 13 साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।