Amrita Rao के लिए विवाह के बाद लग गई थी रिश्तों की लाइन, कनाडा और अमेरिका से लड़कों ने भेजा था शादी का प्रपोजल
Amrita Rao Birthday अमृता राव को फिल्म विवाह ने बॉलीवुड में एक सुपरस्टार की पोजीशन पर बैठा दिया। यहां तक कि एक्ट्रेस के किरदार ने लोगों को इतना इम्प्रेस किया कि उनके लिए शादी के रिश्तों की लाइन लग गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। Amrita Rao Birthday: अमृता राव 7 जून को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में गिनती की फिल्में करके के भी एक मुकाम हासिल किया। हालांकि, अमृता को शुरुआत में करियर बनाने के लिए खूब स्ट्रगल भी करना पड़ा, जिसका उन्हें फल भी मिला। एक्ट्रेस को कुछ ऐसी फिल्में ऑफर हुई, जिन्होंने अमृता को रातो-रात सुपरस्टार बना दिया। इनमें से एक फिल्म थी विवाह।
विवाह में अमृता राव के साथ शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। साल 2006 में आई इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी। वहीं, अमृता ने विवाह में पूनम नाम की सीधी-सादी अनाथ लड़की का किरदार निभाया था, जिसकी सादगी और भोलापन दर्शकों के दिल में उतर गई।
शादी करने के लिए लगी रिश्तों की लाइन
विवाह में अमृता राव के किरदार ने लोगों के इतना इम्प्रेस किया कि उनके लिए रिश्तों की लाइन लग गई। कनाडा से लेकर अमेरिका तक, से उनके लिए शादी के प्रपोजल आने लग गए थे। अमृता के पास लड़के अपनी मां और घर के साथ तस्वीरें भेजते थे।
विदेशों से आए शादी के लिए रिश्ते
अमृता राव ने राजश्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। विवाह के बाद उनके जीवन में आए इस दिलचस्प फेज के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "जब विवाह रिलीज हुई तो मुझे शादी के ऑफर मिलने लगे। उस समय स्मार्ट फोन नहीं होते थे, इसलिए मुझे ये खत ज्यादातर कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे।"
लड़कों ने भेजी तस्वीरें
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "वे मुझे अपने घर, अपनी मां और अपनी कारों की तस्वीरें भेजा करते थे। तब मुझे इन बातों पर हंसी आती थी, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे उस एक किरदार की ताकत का एहसास होता है, जिसकी वजह से लड़के मुझसे बस शादी करना चाहते थे। ये कमाल का अनुभव था।"
जब क्रिटिक्स ने कहा पिछड़ा हुआ
अमृता राव ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि भले ही उनकी फिल्म लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी, लेकिन क्रिटिक्स ने उनके बारे में कुछ अच्छा रिव्यू नहीं दिया था। अमृता ने बताया कि क्रिटिक्स का एक वर्ग उनके किरदार को पिछड़ा हुआ कह रहा था।
जनता ने बिठाया सिर आंखों पर
हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें हौसला दिया और कहा कि लोगों को फैसला करने दो कि तुम्हारा किरदार कैसे है, क्योंकि अंत में वही आपका भविष्य बनाते और बिगाड़ते हैं। जब फिल्म रिलीज हुई थी ये एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।