अमृता राव और आरजे अनमोल की वेडिंग एनिवर्सरी पर नेक पहल, दान करेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
दरअसल अमृता राव और आरजे अनमोल आज अपनी पांचवी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर इन दोनों ने लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर्स दान करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारीर अमृता राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत से कई सितारे अपनी- अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल का नाम भी जुड़ गया है। अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर लोगों की मदद करने का फैसला किया है।
दरअसल अमृता राव और आरजे अनमोल आज अपनी पांचवी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर इन दोनों ने लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर्स दान करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारीर अमृता राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
On our Wedding Anniversary today, we commit ourselves to donating Oxygen Cylinders to the people in need Contact our
Oxygen Army Nihan Purohit
GPay- 9004339996
We urge U All to convert ur good wishes into some service to Society & to the Nation 🙏 🇮🇳 #JaiHind #throwbackpic pic.twitter.com/WDRN1lzg5G
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) May 15, 2021
अमृता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर हम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने का फैसला करते हैं। हम आप सभी से आपकी शुभकामनाओं को समाज और राष्ट्र की सेवा में बदलने का निवेदन करते हैं।' इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक फोन नंबर भी दिया है।
बता दें कि अमृता राव और आरजे अनमोल ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने गुपचुप रीके से शादी कर ली थी। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी के करीब चार साल बाद 2020 में अमृता ने अपने बेटे को जन्म दिया। दोनों ने बेटे का नाम वीर रखा है। कुछ समय पहले ही इन दोनों ने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।