Amitabh Bachchan के 35 सालों से सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन
अमिताभ बच्चन केे शुरूआती दिनों के संघर्ष से लेकर सफलता तक के सफर में शीतल जैन जुड़े रहे थे।

नई दिल्ली, जेेएनएन। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की करियर लंब रहा है और इस सफर में उनकी इस सफलता को देखने का मौका बहुत कम लोगों को मिला है। ऐसे ही एक व्यक्ति का नाम शीतल जैन है जो अमिताभ के 30 सालों से ज्यादा तक सेक्रेटरी रहे। लेकिन शीतल जैन का आज निधन हो गया है।
फिल्मी जगत से बुरी खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन के लगभग 35 सालों से ज्यादा जुड़े रहे शीतल जैन का निधन हो गया है। पिछले 35 सालों से शीतल जैन अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे थे। जब अमिताभ ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था उस समय से लेकर आज तक वे बिग बी के साथ रहे थे। लेकिन आज उनका निधन हो गया है जिसको लेकर बिग बी ने भी शोक व्यक्त किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।