Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने आराध्या को ऐसे किया बर्थडे विश, शेयर की 9 तस्वीरें

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 09:11 AM (IST)

    Aaradhya Bachchan Birthday बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के बर्थडे पर भी सोशल पोस्ट किया है। अमिताभ ने आराध्या बच्चन की 9 तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है और जन्मदिन की बधाई दी है।

    अमिताभ बच्चन के साथ पोती आराध्या बच्चन

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जितना अपनी फिल्मी करियर का ध्यान रखते हैं, उतना ही वक्त अपनी फैमिली को देते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ना सिर्फ सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी लगातार पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के बर्थडे पर भी सोशल पोस्ट किया है। अमिताभ ने आराध्या बच्चन की कई तस्वीरें शेयर की हैं और जन्मदिन की बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ ने बर्थडे के मौके पर आराध्या की 9 फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों से अमिताभ ने आराध्या की अलग-अलग उम्र की फोटो शामिल की है। दरअसल, आराध्या इस साल 9 वर्ष की हो गई हैं और ऐसे में अमिताभ ने आराध्या की 9 फोटो शेयर की हैं। इस सभी तस्वीरों में आराध्या का हैयर बैंड सबसे खास है, क्योंकि हर फोटो में आराध्या कने हैयरबैंड लगा रखा है। अमिताभ की ओर से आराध्या की फोटो शेयर किए जाने के बाद लोग इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    अमिताभ ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे आराध्या... आल माय लव।' इस फोटो को शेयर करने के कुछ घंटे में ही लाखों लाइक्स मिल गए हैं। अभी तक (खबर लिखे जाने तक) करीब 5 लाख लोग पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और आराध्या को बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं, आराध्या की मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी की लगातार फोटो शेयर करती रहती हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

    हालांकि, अभी ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी बेटी के लिए कोई पोस्ट नहीं किया है। आज यानी 16 नवंबर को आराध्या 9 साल की हो गई हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की 20 अप्रैल 2007 को शादी हुई थी और 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था। बताया जा रहा था कि अभिषेक और ऐश्वर्या जन्मदिन की प्लानिंग कर रहे हैं और अब देखना है कि बच्चन परिवार किस तरह से आराध्या का जन्मदिन मनाते हैं... 

    comedy show banner
    comedy show banner