Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hacking के बाद रिकवर हुआ Amitabh bachchan का ट्विटर अकाउंट, वापसी करते ही किया ये ट्वीट

    Amitabh bachchan twitter account Recover हैक होने के कुछ घंटे बाद अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट रिकवर हो गया है। रिकवर होते ही अमिताभ ने ये ट्वीट किए।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 01:08 PM (IST)
    Hacking के बाद रिकवर हुआ Amitabh bachchan का ट्विटर अकाउंट, वापसी करते ही किया ये ट्वीट

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ये पता चला कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। देर शाम हैकर्स ने अमिताभ का ट्विटर अकाउंट हैक किया और उनकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी। अमिताभ के अकाउंट हैक होने से फैंस भी काफी परेशान नजर आए। लेकिन अब खुशी की बात ये है कि कुछ घंटों के अंदर अमिताभ का ट्विटर अकाउंट रिकवर हो गया है। अकाउंट रिकवर होते ही अमितान ने सुबह लगातार दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ शब्दों से न करना,
    किसी के वजूद की पहचान
    हर कोई , उतना कह नही पाता
    जितना समझता और महसूस करता है... ~ Ef sp
    "express not just in words the existence of one ; not everyone has the capability to say what they understand and feel " ~ ab।

    दूसरे ट्वीट में अमिताभ ने लिखा,
    जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो
    अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो।

    हालांकि अकाउंट होने को लेकर अमिताभ बच्चन ने अभी तक ना तो कोई बयान दिया है और ना ही ऐसा कोई ट्वीट किया है। आपको बता दें कि सोमवार शाम को अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। हैकरों ने अमिताभ बच्चन के प्रोफाइल फोटो को बदलकर उसकी जगह पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने अकाउंट हैक करने का दावा किया था। इतना ही नहीं हैकरों ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया और उसमें 'लव पाकिस्तान' लिख दिया था। तुर्की के ध्वज की इमोजी भी लगा दी थी।
    ये  भी पढ़ें : Amitabh Twitter Account Hack: फिल्मी सितारों ने जताई हैरानी, सोशल मीडिया में लोग बना रहे मीम्स

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप