Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के Twitter अकाउंट को आखिरकार मिला ब्लू टिक, एलन मस्क से की थी शिकायत

    बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान सलमान खान आलिया भट्ट मीका सिंह स्वानंद किरकिरे और प्रकाश राज जैसे कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए थे लेकिन बिग बी के अकाउंट को फिर से ब्लू टिक मिल गया है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Amitabh Bachchan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि एक बार फिर से सुपरस्टार के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक मिल गया है।  शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया था, जिसकी वजह से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था।  इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स, राजनेता और कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं। बिग बी का ट्विटर अकाउंट भी इसी में शामिल था।

    फिर से बिग बी के ट्विटर अकाउंट को मिला ब्लू टिक

    अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट फिर से वेरिफाइड हो गया है। उनके ट्विटर अकाउंट को एक बार फिर से ब्लू टिक मिल गया है। बता दें कि ब्लू टिक हटते ही अमिताभ ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया थे। इन ट्वीट के जरिए उन्होंने एलन मस्क से उनके  ट्विटर अकाउंट को फिर से वेरिफाइड करने की बात कही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। एक्टर का ट्विटर अकाउंट फिर से वेरिफाइड हो गया। इस बात से बिग बी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    ब्लू टिक हटते ही बिग बी ने किया था मजेदार ट्वीट

    अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा था, 'ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी  का ??'

    इन स्टार्स के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक

    बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, मीका सिंह, स्वानंद किरकिरे और प्रकाश राज जैसे कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए थे, लेकिन बिग बी के अकाउंट को फिर से ब्लू टिक मिल गया है।