Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी से जुड़ी ये चीजें हुईं नीलाम, सबसे ज्यादा इस कार्ड की रही डिमांड

    Updated: Tue, 10 Oct 2023 02:36 PM (IST)

    Amitabh Bachchan सदी के महानायक और कई अन्य नामों से चर्चित एक्टर अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच लंबे समय से बनी है। 11 अक्टूबर को बिग बी 81वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करेंगे। उनके बर्थ डे से पहले उनसे जुड़ी कुछ चीजों की नीलामी की गई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई चीजों की अच्छी तरह से नीलामी हुई।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan Birthday. Things sold before Amitabh Bachchan 81st Birthday

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में 'शहंशाह' के नाम से चर्चित अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी कमाल का काम करते नजर आते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पांच दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस दौरान न सिर्फ उनके निभाए रोल यादगार बन गए, बल्कि बिग बी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी रही हैं, जो उनके किरदारों की तरह ही यादगार बन गईं। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 81वें जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ से जुड़ी चीजों की हुई नीलामी

    उनके बर्थ डे को स्पेशल बनाने के लिए उनसे जुड़ी कुछ यादगार चीजों की नीलामी की गई। ऑनलाइन ऑक्शन हाउस deRivaz & Ives की तरफ से 5-7 अक्टूबर के बीच बिग बी कुछ चीजों की नीलामी की गई, जिसमें चुनाव पब्लिसिटी कार्ड से लेकर फिल्म के पोस्टर तक शामिल थे। अमिताभ की कई चीजों की बिक्री हुई, लेकिन लोगों में उनके पब्लिसिटी कार्ड को खरीदने की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही, जिसे उन्होंने हिंदी में साइन किया था।

    इतने में बिका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड

    ऑक्शन'बच्चनेलिया' टाइटल से आयोजित किया गया। अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोक सभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बहुत बड़े अंतर से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था। उनका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड तकरीबन 67,200 रुपये में बिका है।

    बिकीं ये चीजें भी

    इसके अलावा ब्लैक एंड व्हाइट में ली गईं अमिताभ बच्चन की कुछ तस्वीरें हैं, जो कि बिकी हैं। इसमें मोहम्मद अली के साथ बिग बी की फोटो शामिल है। अमिताभ बच्चन की उनके भाई अजिताभ बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ कम ही फोटो है। इसे भी ऑक्शन के लिए रखा गया था।

    अमिताभ बच्चन की चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्में 'जंजीर', 'दीवार', 'राम बलराम', 'जमीर' और 'शोले' के शोकार्ड भी नीलाम किए गए। इन सबको कुल 50 हजार की कीमत में खरीदा गया। यही नहीं, बल्कि 'शोले' में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती वाले सीन को दिखाते हुए एक बॉक्स का भी ऑक्शन किया गया।