Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मशहूर होने का शौक नहीं', फिर Amitabh Bachchan से सोशल मीडिया पर हुई भूल, मिनटों में हो गए ट्रोल

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 02:39 PM (IST)

    Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन किसी न किसी पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पोस्ट में उनसे ऐसी गलती हो गई कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से फिर हुई चूक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन की अदाकारी में कोई कमी नहीं होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर सिनेमा के शहंशाह का हाथ जरा तंग है। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं। हालांकि, कभी-कभार वह पोस्ट के जरिए ऐसी गलती कर देते हैं, जो उनके फैंस का ध्यान खींच लेता है। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी ही फिल्म का नाम गलत बताया था और अब उन्होंने एक भूल कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन अक्सर अपने चाहने वालों के लिए पोस्ट करते रहते हैं। मगर कैप्शन में वह कई बार गड़बड़ी कर देते हैं। इस बार गलती उनके कैप्शन में हुई है। हुआ यूं कि अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

    कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने कर दी भूल

    फोटो में अमिताभ बच्चन घर के बाहर निकलकर अपने फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। मल्टीकलर जैकेट पहने बिग बी अपने घर के बाहर खड़े फैंस को हाय कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का क्वोट लिखा, "मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुखे (मुझे) पहचानते हैं, बस इतना ही काफी है।"

    यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच Big B ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा - कुछ नया कहने को नहीं है तो

    Amitabh Bachchan

    फैंस ने अमिताभ बच्चन की सलाह

    अमिताभ बच्चन का पोस्ट तो अच्छा है, लेकिन उनके कैप्शन में गड़बड़ी हो गई। अभिनेता ने 'मुझे' की जगह कैप्शन में 'मुखे' लिख दिया है। ये देख फैंस उन्हें कैप्शन राइटर रखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "सर कैप्शन राइटर बदलो।" एक ने कहा, "हिंदी में आपका हाथ भी कमजोर है।" एक ने कहा, "सर मुखे नहीं मुझे है। करेक्ट कर लीजिए।" बाकी लोग भी बिग बी को मुखे हटाने के लिए बोल रहे हैं।

    अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्में

    अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी के बाद रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- KBC 16: कोलकाता की दीप्ति को गुलाब का फूल देकर रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन, कही ऐसी बात, लोगों को याद आ गईं रेखा