Kalki 2 में फिर अश्वत्थामा बनेंगे अमिताभ बच्चन, शूटिंग डेट पर आया बड़ा अपडेट
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके सीक्वल का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। अब इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है और इस बात का भी पता लग गया है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कल्कि 2 (Kalki 2) की शूटिंग कब से शुरू करने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई की थी। इसमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रोल भी था, उन्होंने अपनी कम स्क्रीन टाइमिंग के साथ ही दर्शकों का दिल जीतने का काम किया था। इन दिनों फिल्म के सीक्वल पर चर्चा चल रही है। अब इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
कल्कि 2 में एक बार फिर अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे। पहले पार्ट में दमदार अभिनय के बाद अब सीक्वल में उनका रोल और ज्यादा रोचक हो सकता है। इस मूवी को देखने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह के फैंस को खास अनुभव मिलने वाला है।
मीड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2 में बिग बी का किरदार पहले से ज्यादा अहम होने वाला है। इसमें वह प्रभास और दीपिका के साथ नजर आएंगे। कल्कि 2898 एडी के सीक्वल की कहानी भी दमदार और रोचक होगी।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- 'कल्कि 2' में 'श्रीकृष्ण' को मिलेगा चेहरा? नाग अश्विन ने खोला राज, बताया- Kalki 2898 AD में क्यों बनाया सस्पेंस
बिग बी कब शुरू करेंगे शूटिंग?
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिग बी कौन बनेगा करोड़पति 16 की शूटिंग पूरी होने के बाद मई महीने में फिल्म की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन मार्च के अंत से तैयारी शुरू कर देंगे। वहीं, फिल्म की शूटिंग 15 जून तक जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि इस बार उनका स्क्रीन टाइम ज्यादा होगा। इतना ही नहीं, कल्कि 2 में अमिताभ के किरदार को प्रभास और दीपिका के किरदार के साथ ज्यादा गहराई से जोड़ा जाएगा।
सीक्वल में क्या होगा खास?
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम किया। स्टार कास्ट की पॉपुलैरिटी का फायदा भी मूवी को जरूर मिला है। अब इसके सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। बता दें कि कल्कि 2 (Kalki 2) में भी अमिताभ बच्चन का किरदार आकर्षण का केंद्र होगा। इस बार उनकी स्क्रीन टाइमिंग भी बढ़ा दी गई है। इसके मच अवेटेड सीक्वल में अमिताभ बच्चन और भैरव/ कर्ण यानी एक्टर प्रभास की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, दीपिका का किरदार भी और ज्यादा रोचक होने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद मेकर्स ने कल्कि 2898 एडी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया था। अगर आप इस मूवी को हिंदी में देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।