पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मिला अमिताभ बच्चन का साथ, बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात
Swachh Bharat Mission हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन किसी न किसी विषय पर अमिताभ अपनी राय रखते रहते हैं। इस बीच बिग बी ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को अपना समर्थन दिया है। स्वच्छता ही सेवा मुहिम को लेकर 1 अक्टूबर को होने वाले श्रमदान पर अमिताभ ने अपनी राय रखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amitabh Bachchan On PM Modi Swachh Bharat Mission: 2 अक्टूबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। इस मिशन को बढ़ावा देने के लिए गांधी जयंती के अवसर को मद्देनजर रखते हुए स्वच्छता ही सेवा नाम की मुहिम का चलन किया गया है,
जिसके चलते 1 अक्टूबर को देश के सभी नागरिकों से स्वच्छता में श्रमदान देने की अपील की गई है। अब इस मुहिम को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का साथ मिला है। इस मामले को लेकर बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
स्वच्छता में श्रमदान के लिए अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट
भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा मुहिम को मद्देनजर रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा है- ''हमारे व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व है।
अब ये हम सब के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन के समान बन चुका है। आने वाले 1 अक्टूबर को सुबह 10, मुंबई की महानगरपालिका की तरफ आयोजित स्वच्छता ही सेवा मिशन में अपनी भागीदारी जरूर दें और श्रमदान कर के इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएं। ताकि हमारा प्यारा शहर सुंदर और साफ रह सके।''
T 4783 - सार्वजनिक और व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता का महत्व है।
यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है, और 'मुख्यमंत्री सक्षम शहरी प्रतियोगिता' और 'मुख्यमंत्री सक्षम वार्ड प्रतियोगिता' जैसी पहल की घोषणा की है, 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे, मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा… pic.twitter.com/rgieKtULBT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2023
इस तरह से अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की अगुवाई वाली इस मुहिम का समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी के इस ट्वीट पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बता दें कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो उसके बाद उन्होंने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
एक नजर डालें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में बिग बी कई बड़ी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। गौर करें अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की तरफ
तो उसमें बाहुबली स्टार प्रभास की 'कल्की 2989 यानी प्रोजेक्ट के' और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपत' का नाम शामिल है। मौजूदा समय में टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 की वजह से बिग बी चर्चा में बने हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।