Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9PM9Minutes: अमिताभ बच्चन ने फिर शेयर की सैटेलाइट की फेक तस्वीर, लोगों ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 10:13 AM (IST)

    Amitabh Bachchan Shared Fake Satellite Image अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से लोग अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं।

    Hero Image
    9PM9Minutes: अमिताभ बच्चन ने फिर शेयर की सैटेलाइट की फेक तस्वीर, लोगों ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दिन में ट्विटर पर कई पोस्ट शेयर करते हैं। लेकिन, कई बार बिना सोचे-समझे पोस्ट करने से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन फेक तथ्य की वजह से यूजर्स के निशाने पर आए गए थे और एक बार फिर वैसा ही हुआ है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने रविवार रात 9 बजे लाइट बंद कर दीपक जलाए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक सैटेलाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भारत चमकता हुआ नजर आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने किसी यूजर की पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें भारत चमकता हुआ दिखाई दे रहा था और इस फोटो के कैप्शन में लिखा था- 'विश्व जब डगमगा रहा था! हिंदुस्तान जगमगा रहा था !! आज की तस्वीर यही बयां कर रही है।' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस रीट्वीट करते हुए लिखा- 'दुनिया हमें देख रही है कि हम एक हैं।' इसके बाद इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर दिया।  

    उसके बाद लोगों ने लिखा-

    इससे पहले भी कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर एक फैक्ट शेयर किया था, जिसके लिए भी अमिताभ बच्चन को काफी ट्रोल किया गया था। खास बात ये है कि इसके बाद में पीआईबी ने उनके तथ्यों का फैक्ट चेक किया था और इस फैक्ट चेक में सभी तथ्य गलत पाए गए थे। हालांकि, इसके बाद बिग बी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।