Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज तक नहीं देखा ऐसा नजारा', अमिताभ बच्चन ने अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के पढ़ें कसीदें

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:19 PM (IST)

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के साथ अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। हालांकि उन्होंने तीन दिनों तक चले इस इवेंट का सिर्फ आखिरी दिन अंटेड किया। अब वापस मुंबई आने का बाद अमिताभ बच्चन ने प्री- वेडिंग को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया है। इसके साथ ही वंतारा की तारीफ भी की।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के पढ़ें कसीदें, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा। 1 मार्च से 3 मार्च तक, चले इस फंक्शन में एंटरटेनमेंट और बिजनेस इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुए। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। बिग बी ने पूरे परिवार के समेत प्री-वेडिंग फंक्शन में हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन और उनका परिवार इवेंट के तीसरे दिन यानी रविवार को जामनगर पहुंचे। फंक्शन अटेंड किया और रविवार को ही बच्चन फैमिली मुंबई के लिए रवाना हो गई।

    यह भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा के साथ की जमकर मस्ती, दुल्हे राजा अनंत की इस हरकत पर छूट जाएगी हंस

    रविवार को फैंस से नहीं मिले बिग बी

    अमिताभ बच्चन ने मुंबई आते ही सोमवार को अपने ब्लॉग में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन की चर्चा की। दरअसल, हर रविवार को बिग बी नियम से अपने फैंस से मिलने जलसा से बाहर आते हैं, लेकिन इस बार उनके घर के दरवाजे बंद ही रहे। ऐसे में उन्होंने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया और प्री-वेडिंग फंक्शन की तारीफ की।

    वंतारा की तारीफ में बांधे पुल

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "जलसा के गेट रविवार को नहीं खुले, लेकिन शादी के दरवाजे खुले... शादी की लोकेशन पर गया और बस अभी वहां से लौटकर आया हूं। ये कहना होगा कि ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं देखा गया... सिर्फ शादी का माहौल नहीं, बल्कि वंतारा पशु राहत सुविधा भी। ये कितना अलग अनुभव है और जिन जानवरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, उन्हें यहां इस फार्म में लाया जाना और  उनका पालन-पोषण करना कितना असाधारण अनुभव है।"

    यह भी पढ़ें- Rihanna ने Janhvi Kapoor पर लुटाया प्यार, अंबानी की पार्टी से वायरल हुए 'झिंगाट' वीडियो पर किया ये कमेंट

    अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग

    उन्होंने आगे कहा, "ये एक ऐसा अनुभव है जिसे केवल देखने पर ही विश्वास किया जा सकता है.. और अनुभव की खुशी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता, लेकिन आप सभी को जरुर देखना चाहिए और फिर श्लोकों की महिमा, मंत्रों का जाप और मेजबानों द्वारा बनाया गया दिव्य वातावरण और माहौल... बस अविश्वसनीय था...।''