Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने अपने शो 'केबीसी 15' में किया Waheeda Rehman के मेकअप हैक का खुलासा, जानें क्या है

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 10:43 AM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 15 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 में नजर आ रहे हैं। एक्टर इस शो की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। हर हफ्ते इस शो में कोई खास मेहमान शामिल होता है । शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का भी खुलासा किया ।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan, Waheeda Rehman, Amitabh Bachchan Adn KBC 15

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने शो  'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15' की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। हर हफ्ते इस शो में कोई खास मेहमान शामिल होता है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का भी खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Dada Saheb Phalke Award 2023: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुनी गईं वहीदा रहमान, पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

    अमिताभ बच्चन ने किया वहीदा जी के मेकअप का खुलासा

    'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15' के लेटेस्ट एपिसोड में दीपक सहजवानी नजर आई थी जो शो से 3 लाख 20 हजार रुपये रकम जीतकर गई। इसके बाद बिग बी के शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दूसरे राउंड की शुरुआत करते हैं और इसमें ऋचा सिंह पहुंचती हैं। ऋचा सिंह दिल्ली मेट्रो में सीनियर स्टेशन मैनेजर हैं।

    बिग बी ने जब उनके साथ खेल शुरू किया तो पहला सवाल पूछा मेकअप का पूछा। इस पर उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा साझा किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, वहीदा जी के पास एक फेवरेट कॉम्पैक्ट है, जिसे वह अपने सभी मेकअप के लिए यूज करती हैं। वह उस कॉम्पैक्ट को हमेशा अपने पास रखती हैं।

    दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगी वहीदा रहमान

    हाल ही में वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किए जाने की जानकारी सामने आई थी। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, ये दिन मेरी लिए खुशियों की दोहरी सौगात लाया है, देव आनंद जी जयंती पर मुझे दादा साहेब फाल्के के लिए चुना गया है, इससे बड़ा दिन मेरे लिए और क्या होगा। बता दें, पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उनके द्वारा अभिनीत आखिरी फिल्म स्पो‌र्ट्स ड्रामा स्केटर गर्ल थी।


    यह भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Award: 54 साल में 6 अभिनेत्रियों को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार, दो गायिकाएं शामिल