Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Amitabh Bachchan पर भारी पड़ गया स्कूल में बॉक्सिंग का शौक, घूंसे की वजह से सूज गई थी आंख और नाक

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 21 May 2023 03:18 PM (IST)

    Amitabh Bachchan News अमिताभ बच्चन फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय करती हैं। अब उन्होंने जानकारी दी है कि बचपन में उन्हें स्कूल में बॉक्सिंग मैच के दौरान चोट लग गई थी।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan News, Amitabh Bachchan injured news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan News: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन की यादें ब्लॉग में लिखी है। उन्होंने जानकारी दी है कि एक बार स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिटाई होने के कारण उनकी आंखों के नीचे काला हो गया था और उनकी नाक पर चोट लग गई थी। उन्होंने इस पर उनके पिताजी की प्रतिक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पसंदीदा कलाकारों में से एक है

    अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पसंदीदा कलाकारों में से एक है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह आज भी काफी लोकप्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताते रहते हैं। वह एक ब्लॉग भी लिखते हैं। उन्होंने रविवार को जानकारी दी है कि बचपन में स्कूल में बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    अमिताभ बच्चन की नाक पर और आंखों के नीचे चोट लग गई थी

    अमिताभ बच्चन बताते है कि जब वह कक्षा चार या पांच में थे। उनकी नाक पर और आंखों के नीचे चोट लग गई थी। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन तब इंग्लैंड में थे। उन्होंने पिता को एक पत्र भी लिखा था। इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन लिखते है,

    "1953 में इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल में जब मैं चौथी या पांचवी में था और बाबूजी अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड में थे। मैंने उन्हें पत्र लिखा कि मैं बॉक्सिंग रिंग में गया था। एक सक्सेसफुल बाउट के बाद अगली में हार गया। मेरे खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंद्वी था। इसके चलते मेरे आंख के नीचे घाव हो गया है और मेरी नाक से खून बहने लगा।" इस पर अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें पत्र लिखा था। इसमें लिखा था, "कुछ चोटे समय के साथ बेहतर सीख में बदल जाती हैं।"

    अमिताभ बच्चन की हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी

    अमिताभ बच्चन की हाल ही में, फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है। फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी इस फिल्म में अहम भूमिका थी। फिल्म का दूसरा भाग भी जल्द रिलीज होने वाला है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति के अंतिम सीजन की शूटिंग कर ली है। खबर है कि अब वे इस रियलिटी शो के होस्ट नहीं बनने वाले हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    comedy show banner
    comedy show banner