'नाती' Agastya Nanda के डेब्यू पर Amitabh Bachchan ने दिया रिएक्शन, 'द आर्चीज' का वीडियो शेयर कर लुटाया प्यार
The Archies जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा के बॉलीवुड डेब्यू पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर द आर्चीज का वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य की तारीफ की है। देखिए बिग बी का पोस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amitabh Bachchan On Agastya Nanda The Archies: 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की पहली फिल्म 'द आर्चीज' रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। हाल ही में, मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया गया। अब अमिताभ बच्चन ने भी नाती के डेब्यू पर खुशी जाहिर की है।
लाइमलाइट से दूर रहने वाले अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं। वह पॉपुलर स्टार किड्स सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है।
अमिताभ बच्चन ने लुटाया अगस्त्य पर प्यार
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर शेयर किया है। क्लिप के साथ बिग बी ने अपने नाती को अपना प्यार और दुआ बताया। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, "अगस्त्य मेरा प्यार, मेरी दुआएं और बहुत कुछ। तुम मजबूती के साथ मशाल को आगे बढ़ाओ।"
नव्या नवेली नंदा हुईं इमोशनल
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर उनकी नातिन और अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने रिएक्शन दिया है। नव्या ने बिग बी के सोशल मीडिया पोस्ट पर हार्ट और इमोशनल वाला इमोजी शेयर किया है। नव्या ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाई के लिए चीयर-अप किया है।
यह भी पढ़ें- Entertainment News: कॉमिक किताबों पर फिल्में बनाना है कितना अलग, निर्देशक जोया अख्तर ने बताई ये खास बातें
कब रिलीज होगी द आर्चीज?
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' कॉमिक बुक आर्चीज पर आधारित है। फिल्म थिएटर्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म से अगस्त्य के अलावा शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म में वेरोनिका का किरदार सुहाना खान निभा रही हैं, जबकि अगस्त्य आर्ची बने हैं। खुशी कपूर बेट्टी कूपर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वेदांग राणा (रेगी मेंटल), मिहिर अहूजा (जुगहेड), अदिति डॉट (एथेल मुग्स), युवराज मेंडा (दिल्टन डोइली) जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।