Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने विक्रम गोखले और तबस्सुम को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘महान कलाकार हमें छोड़कर जा रहे हैं…’

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 03:35 PM (IST)

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने अच्छे दोस्त विक्रम गोखले के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि आजकल के दिन दुख से भरे हुए हैं...।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan paid tribute to Vikram Gokhale.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan: शनिवार को सदाबहार मराठी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और पुणे के मल्टिपल ऑर्गन फेलियर में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा है था, लेकिन 26 नवंबर को अचानक हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उनका निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम गोखले के निधन से इंडस्ट्री में हर कोई गमगीन दिख रहा है और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दिवंगत अभिनेता और अपने दोस्त विक्रम गोखले को याद कर श्रद्धांजलि दी है।

    महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा, आजकल के दिन दुख से भरे हुए है... दोस्त और सहयोगी... महान कलाकार हमें छोड़ कर जा रहे हैं... पहले तबस्सुम अब विक्रम गोखले और इनके अलावा कुछ वो लोग भी जो मेरे दिल के करीब थे। यह लोग हमारे जीवन में आए...उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और अब इस मंच को खाली छोड़ गए। उनकी अनुपस्थिति से सब कुछ उजड़-सा गया है।

    Amitabh Bachchan Blog

    किया लंबा संघर्ष

    फिल्म इंडस्ट्री परिवार से तालुकात रखने के बावजूद दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले को सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी अपने हिस्से का लंबा संघर्ष करना पड़ा था, जिसमें बारे में उन्होंने कई इंटरव्यू में खुल कर बात की थी।

    अमिताभ बच्चन ने की थी मदद

    दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले ने साल 2020 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो मुंबई आए तो उनके पास घर नहीं था, तब अमिताभ बच्चन ने उनकी सहायता की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिख कर, मुझे सरकार से घर दिलाने में मदद की थी। मेरे पास आज भी वह पत्र है और उसे फ्रेम करवाकर रखा हुआ है।

    इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में की एंट्री

    आपको बता दें कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से किया थी। इस फिल्म में महानायक ने पहली बार नेगेटिव रोल निभाया है। इसके बाद उन्होंने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों अहम किरदार निभाए हैं, जिसमें हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया, मिशन मंगल, दिल से, दे दना दन, हिचकी, निकम्मा, अग्निपथ, विक्रम बेताल जैसी फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान 30 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस, टाइगर 3 में दिखेगी यह जोड़ी