ट्विटर पर भी अमिताभ बच्चन ही हैं महानायक, जानें टॉप 7 बॉलीवुड स्टार्स में कौन-कौन है शामिल
कमाल की बात यह भी है कि बिग बी के न सिर्फ सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं बल्कि वो सबसे ज्यादा ट्वीट करने के लिए भी जाने जाते हैं।
मुंबई। अमिताभ बच्चन का जादू और करिश्मा लगातार कायम है। इसी साल अपना 75 वां जन्मदिन मनाने वाले बिग बी आज भी अपनी फ़िल्मों, टीवी से लेकर विज्ञापनों और कई सामजिक गतिविधियों में लगातार एक्टिव हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर भी उतने ही एक्टिव हैं। ताज़ा अपडेट यह है कि ट्विटर ने हाल ही में जो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की है उसमें भी बॉलीवुड स्टार्स में अमिताभ बच्चन की बादशाहत कायम है!
बॉलीवुड स्टार्स में से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के भी शहंशाह हैं! बिग बी ने ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में शाह रुख़, आमिर, सलमान जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है! हालांकि, 2017 में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्ती बने हुए हैं! लेकिन, उनके बाद और बॉलीवुड की बात करें तो अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें: भावुक अमिताभ बच्चन ने यूं किया शशि कपूर को याद, जानें और भी कुछ रोचक बातें
बता दें कि देश में ट्विटर पर पीएम मोदी के सबसे ज्यादा 3.75 करोड़ फॉलोअर्स हैं। लेकिन, उसके बाद दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं जो 3.15 करोड़ फॉलोअर्स के साथ बॉलीवुड स्टार्स में सबसे आगे हैं। बिग बी के बाद बारी आती है शाह रुख़ ख़ान की, जिनके 3.09 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
जबकि बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान 2.85 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे और बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी अक्षय कुमार 2.28 करोड़ फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।
इनके अलावा 2.24 करोड़ फॉलोअर्स के साथ आमिर ख़ान पांचवें तो 2.21 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दीपिका पादुकोण छठे नंबर पर हैं! बता दें कि ऋतिक रोशन 2.09 करोड़ फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर हैं!
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर मनीष मल्होत्रा को मिला करण जौहर समेत इन दोस्तों से सरप्राइज़ पार्टी, देखें तस्वीरें
कमाल की बात यह भी है कि बिग बी के न सिर्फ सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं बल्कि वो सबसे ज्यादा ट्वीट करने के लिए भी जाने जाते हैं। सिर्फ ट्विटर ही नहीं फेसबुक, इन्स्टाग्राम से लेकर ब्लॉग लिखने तक अमिताभ बच्चन सभी प्लेटफोर्म पर लगातार सक्रिय रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।