अमिताभ बच्चन की दिल्ली में हुई इस पुराने साथी से मुलाकात, 'ऊंचाई' के सेट पर दोनों मस्ती करते यूं आए नजर
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान अभिनेता को उनकी एक पुरानी दोस्त और को-स्टार से मुलाकात करने का मौका मिला। दोनों के इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। जिसके लिए वह राजधानी दिल्ली में शूट कर रहे हैं। इस दौरान अभिनेता को उनकी एक पुरानी दोस्त और को-स्टार नफीसा अली से मुलाकात करने का मौका मिला। दोनों के इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनकी जोड़ी फैस को फिल्म 'मेजर साब' की याद दिला रही है।
अमिताभ बच्चन के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें नफीसा अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में दोनों वेटेरन एक्टर्स साथ में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज में नफीसा व्हाइट कलर का कुर्ता पहने अपनी सादगी में भी बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं बिग बी ब्लैक एंड व्हाइट चेक्ड शर्ट और ग्रे कलर की हुडी में नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए नफीसा ने लिखा, 'मेरे बहुत ही हैंडसम, कमाल के दोस्त, सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऊंचाई' के खूबसूरत ऊर्जा वाले और एडोरेबल को-स्टार अमिताभ बच्चन, जिसे अभी दिल्ली में शूट किया जा रहा है।'
View this post on Instagram
अमिताभ और नफीसा की यह तस्वीरें फैस को काफी पसंद आ रही है और इसी के साथ वे खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'ब्यूटीफुल जोड़ी।' एक और यूजर ने कहा 'प्यारी तस्वीर।' तो एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'खूबसूरत तस्वीर!! आगे ऐसी ही तस्वीरों का इंतजार रहेगा।'
वहीं कुछ प्रशंसकों को अमिताभ और नफीसा को साथ देखकर फिल्म मेजर साब याद आ गई। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म के फेमस गाने 'सोड़ा-सोड़ा' गाने की लाइन लिखकर अपना प्यार जताया और लिखा, 'एक पंजाबन....कुड़ी पंजाबन।' तो कुछ लोगों ने फिल्म का नाम मेजर साब लिखकर भी कमेंट किया।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'रनवे 34' लेकर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अवाला उनके पास सूरज बड़जात्या की फिल्म 'गुडबाय' और 'ब्रह्मास्त्र' भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।