Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Marathi debut: फिल्म का पहला पोस्टर लालबाग के राजा के चरणों में हुआ समर्पित

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:52 PM (IST)

    Amitabh Bachchan Marathi debut फिल्म एबी आणि सीडी (एबी और सीडी) अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले की दोस्ती पर केंद्रित है।

    Amitabh Bachchan Marathi debut: फिल्म का पहला पोस्टर लालबाग के राजा के चरणों में हुआ समर्पित

    नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का मराठी फिल्म में डेब्यू हो रहा है और फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया हैl फिल्म एबी आणि सीडी (एबी और सीडी) के पोस्टर में वह सुपरस्टार की तरह लग रहे हैl फिल्म अभिनेता और रंगमंच के अभिनेता विक्रम गोखले की आगामी मराठी फिल्म में अमिताभ बच्चन खुद अपनी भूमिका निभा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के पोस्टर में विक्रम वैसे ही नजर आ रहे हैl जैसे फिल्म याराना के प्रसिद्ध गीत 'सारा ज़माना' में नजर आते है।

    यह फिल्म अमिताभ और विक्रम की दोस्ती पर केंद्रित है। फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता अक्षय ने कहा था, ‘वे दोनों एक साथ अपनी यात्रा शुरू करते हैं। बच्चन साहब और गोखले सर स्कूल के दोस्त हैं और वे जन्मदिन की पार्टी के लिए लगभग 70 साल बाद मिलते हैं। ‘एबी’ अमिताभ बच्चन के लिए हैं और गोखले के किरदार के लिए ‘सीडी’, जिन्हें चंद्रकांत देशपांडे कहा जाता है।’

    निर्माता अक्षय बर्दापुरकर ने कहा, ‘इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मिलिंद लेले ने किया है। ‘बच्चन साहब फिल्म में खुद का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें मेगास्टार के रूप में देखा जाएगा और यह भूमिका लगभग 15 मिनट लंबी होगीl’

    यह भी पढ़ें: अब शाहरुख खान के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, IIPM के छात्रों से धोखाधड़ी का है मामला

    फिल्म के निर्माताओं ने पहला पोस्टर लालबाग के राजा को भेंट किया। पोस्टर लॉन्च में निर्माता अक्षय बर्दापुरकर, निर्देशक मिलिंद लेले, गोल्डन अनुपात के कुणाल वर्मा और अभिनेत्री सयाली संजीव मौजूद थे। अमिताभ बच्चन अब भी आयु के इस पड़ाव में भी बहुत सक्रिय है और वह 76 वर्ष पूरे कर चुके हैंl 

    फोटो क्रेडिट - Kartikee twitter

    comedy show banner
    comedy show banner