Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Followers बढ़वाने के लिए ट्विटर के पीछे हाथ धो कर पड़े बिग बी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 05 May 2018 04:20 PM (IST)

    इसी साल बच्चन, आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी दिखेंगे और उसके बाद अगले साल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी।

    Followers बढ़वाने के लिए ट्विटर के पीछे हाथ धो कर पड़े बिग बी

    मुंबई। अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर से कुछ ज़्यादा ही एंग्री हैं। पिछले दिनों ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी और फिर सवाल पूछा कि इतना अच्छा करने के बाद भी उनके फालोवर्स के नंबर क्यों नहीं बढ़ रहे हैं। और अब तो उन्होंने साफ़ साफ़ लिखा है कि नंबर बढ़वाने के लिए उन्हें कुछ करना होगा क्या? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन ने हाथ जोड़ने की मुद्रा में तस्वीर अटैच करने के साथ लिखा है कि "अरे यार ट्विटर जी l अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो l कब से इतना कुछ डाल रहे हैं l कुछ और करना हो नंबर बढ़वाने के लिए तो बताओ l 

    बिग बी ने हाल ही में एक ट्विट किया था  – प्रिय, ट्विटर मैनेंजमेंट। ये तो बड़ी ही आश्चर्यजनक बात है कि आप फालोवर्स के नंबर कैसे मैनेज कर रहे हो जो स्थिर ही रहते हैं। अत्यधिक एक्टिविटी करने के बाद भी फालोवर्स के नंबर बढ़ते ही नहीं । बहुत अच्छा। मेरा मतलब हर गेंद पर छक्का मारने के बाद भी आपका स्कोरबोर्ड बढ़ ही नहीं रहा है।

    दरअसल बिग बी काफ़ी समय से ट्विटर को लेकर नाराज़ हैं क्योंकि कभी तो उनके ट्विट को लेकर पब्लिश होने की प्रॉब्लम होती है तो कभी उनके फालोवर्स की संख्या घटा दी जाती है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक ट्विट किया था। इसमें लिखा – “अरे Twitter भाई साहेब , या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है , इसलिए दोनों को संभोधित किया ), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं ! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो। ये उनकी सार्वजानिक रूप से नाराजगी थी कि क्योंकि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की संख्या घटा दी गई । बिग बी ने तब ट्वीट कर में ट्विटर छोड़ने के संकेत भी दिए थे। लिखा था कि- ‘ ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद।' बिग बी ने आगे यह भी जोड़ा कि 'इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं।' ज़ाहिर है उनका इशारा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरफ था। और वो बता रहे थे कि ट्विटर न चेता तो वो किसी और साईट पर मूव कर जाएंगे।

    बच्चन के इस समय 34.3 मिलियन फालोवर्स हैं। अमिताभ बच्चन की इस शुक्रवार को 102 नॉट आउट फिल्म आ रही है, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर हैं। इसी साल बच्चन, आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी दिखेंगे और उसके बाद अगले साल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी।

    यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते 102 नॉट आउट, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद

    comedy show banner
    comedy show banner