कल्कि के बाद गुजराती फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, हंसी से लोट-पोट कर देगा ट्रेलर
Kalki 2898 AD के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भगवान बनकर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करेंगे। उनकी आगामी गुजराती फिल्म फक्त पुरुषो माते (Fakt Purusho Maate) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। देखिए फिल्म का ट्रेलर और जानिए मूवी कब रिलीज हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साढ़े पांच दशक से हिंदी सिनेमा पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं। हाल ही में, वह नाग अश्विन की साई-फाई माथोलॉजिकल थ्रिलर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में नजर आये थे। फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का किरदार निभाकर हर किसी को दंग कर दिया था।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली योद्धाओं में से एक अश्वत्थामा जिनका कलयुग में एक मात्र लक्ष्य कल्कि को जन्म देने वाली मां की रक्षा करना है, कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन ने अपनी भूमिका को बड़ी उम्दा तरीके से निभाई थी जिसकी हर किसी ने तारीफ की है। अब एक योद्धा छोड़ वह भगवान की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
गुजराती फिल्म से हंसाएंगे अमिताभ बच्चन
कल्कि मूवी में एक्शन निभाने के बाद अमिताभ बच्चन भगवान बनकर दर्शकों को हंसाएंगे। हाल ही में, उनकी आगामी गुजराती फिल्म फक्त पुरुषो माते (Fakt Purusho Maate) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में उनके किरदार का नाम कृष्णकांत महेशलाल ब्रह्मानंद विश्वस्वामी है।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan से सोशल मीडिया पर हुई बड़ी चूक, 'अग्निपथ' को लेकर लिखे कैप्शन पर मांगी माफी
गुजराती फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
एक पुरुषोत्तम नाम का शख्स मर जाता है और भगवान (अमिताभ बच्चन) के पास जाकर वह फिर से अपने परिवार का कुलदीप बनने की इच्छा जताता है। फिर अमिताभ बच्चन उसे बताते हैं कि शिनाध के 16 दिन लोग खाना रखकर पूर्वजों को याद करते हैं। इन 16 दिन में वह पुरुषोत्तम को नीचे भेज देते हैं और उसे कुछ शक्तियां भी मिल जाती हैं।
ब्रह्मानंद विश्वस्वामी से मिली इन शक्तियों से पुरुषोत्तम खुश हो जाता है और वह कहता है कि बृजेश और राधिका की शादी तुड़वा देगा। इसके बाद वह नीचे आता है और राधिका-बृजेश की शादी तुड़वाने में लग जाता है। फिल्म का मजेदार ट्रेलर का हर एक सीन लोगों को हंसाने के लिए काफी है।
फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा यश सोनी, मित्र गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan का नाम जोड़ने पर संसद में गरजीं Jaya Bachchan, कहा- महिलाओं का कोई अस्तित्व नहीं है क्या?